Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीविश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक,कार्यक्रम की तैयारी...

विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक,कार्यक्रम की तैयारी एवं सफल संचालन को लेकर विभिन्न कोषांगों का किया गया है गठन

विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त 2022) के अवसर पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 09 एवं 10 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी कार्यक्रम के इवेंट मैनेजर आदि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य तक सीमित ना रखते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर पर किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें अन्य राज्यों के जनजातीय संस्कृति, संगीत, नृत्य, साहित्य, इतिहास, कला एवं हुनर, उनकी अलग-अलग आर्थिक क्रिया, खेलकूद आदि क्षेत्र की विशेषताओं का समायोजन किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के तीन मुख्य घटक होंगे, जिनमें डिस्कशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स और एग्जिबीशंस शामिल हैं।

बैठक के दौरान कार्यक्रम की तैयारी एवं सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल एवं सहयोगी पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा उनके कार्य एवं दायित्व की विस्तार से जानकारी दी गई।

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों से जिनकी सहभागिता इस कार्यक्रम में है, उनसे समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का संपादन ससमय सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि हम अपने सामर्थ्य का उपयोग करते हुए इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करें।

बैठक के दौरान इवेंट मैनेजर ने की जा रही तैयारी से संबंधित आवश्यक जानकारी सभी पदाधिकारियों से साझा की। उपायुक्त ने कहा कि जिलास्तरीय पदाधिकारी इवेंट मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुए मैन टू मैन कनेक्ट होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular