Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeकोहरामआंदोलनबरवाटांड के ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर दो घंटे चुरी खदान का...

बरवाटांड के ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर दो घंटे चुरी खदान का काम काज कराया बंद

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी। चुरी प्रबंधन को 4 साल से बिजली, पानी, सड़क और रोजगार मांग की लेकर लिखित आवेदन देने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज बरवाटांड के महिलाओ ने बुधवार को चार घंटे चुरी परियोजना का काम काज बंद कराये रखा। महिलाओ का कहना था कि 2018 से अपनी मूलभूत सुविधाएं को लेकर सीसीएल प्रबंधन की आवेदन देते आ रहे। हर बार प्रबंधन अश्वाशन देकर ठगने का काम करता आ रहा है। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने पीओ ऑफिस का घेराव कर खदान का काम कराया है। उधर प्रबंधन को सूचना मिलने का बाद पीओ विनेश शर्मा ने अपने कार्यालय में महिलाओं के साथ बैठक कर वार्ता किया और कहा कि टेंडर की प्रक्रिया कर जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने कहा जबतक प्रबंधन की ओर से कोई ठोस निणय नहीं लिया जाता तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular