Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयपश्चिम बंगालWest Bengal:बंगाल में कोरोना के मामलों में खतरनाक उछाल, संक्रमण दर 12%...

West Bengal:बंगाल में कोरोना के मामलों में खतरनाक उछाल, संक्रमण दर 12% पार होने पर नई बंदिशें होंगी लागू

West Bengal में शनिवार को कोरोना संक्रमण दर 12.02 फीसदी पहुंच जाने पर अब राज्य सरकार नए कोविड प्रतिबंधों को लगाने की योजना बना रही है।West Bengal में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और शनिवार को संक्रमण के 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 मामले अधिक हैं।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अगले हफ्ते से बंगाल सरकार नए प्रतिबंधों को लागू करने पर विचार कर रही है। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री आखिरी निर्णय करेंगी।’

बता दें कि बंगाल में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए अभी तक दो बड़े सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी सोमवार से वर्चुअल सुनवाई करने का फैसला किया है।

शनिवार को अकेले कोलकाता में 2,398 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे, जिनमें कोलकाता से 1,954 मामले थे।

महामारी से मरने वाले और नौ लोगों में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना से दो-दो लोग हैं। राज्य में संक्रमण की दर पिछले दिन के 8.46 प्रतिशत से बढ़ कर 12.02 प्रतिशत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना से सर्वाधिक मामले सामने आए हैं और यह संख्या 688 है, जो पिछले दिन के 496 से अधिक है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular