भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रांची महानगर जिला की अध्यक्ष अनीता वर्मा के नेतृत्व में आज धुर्वा के आईआरबी बटालियन कैंप में जवानों को राखी बांध कर उनके सलामती की दुआएं की गई , इस अवसर पर आईआरबी बटालियन के प्रमुख श्री तपन देव जी, श्री रोहित रंजन जी, हिमांशु महतो , जीत लाल नायक , अनूप लाल , अशोक सिंह, अमित कश्यप, मोहसीन खान (झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन), सुधीर झा, अविनाश पांडे , चंदन ज्योति , चंद्रशेखर महतो , हरिहर राम , अशोक कुमार, धनंजय सिंह, हृदय नारायण सिंह, सनी कुमार, मची राम सिंह मुंडा सहित भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री बीना मिश्रा, दिव्या साहू, ज्योति सिन्हा, नेहा शर्मा , कुमुद पांडे नम्रता सोनी, नूर रेणुका पासवान, सबा परवीन उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर आई आर बी बटालियन के प्रमुख श्री तपन देव ने कहा बहनों ने विगत कई वर्षो से रक्षाबंधन के अवसर पर हम सभी को राखी बांधी है, इस बार भी इतनी भारी बारिश में राखी बांधने के लिए यहां आई ,हमारे लिए इससे बदकर और कुछ भी नहीं, इनका स्नेह यूँ ही बना रहे यही कामना करते है।
अनीता वर्मा ने कहा की आप सभी जो हमारे देश की सुरक्षा में दिन रात अपने परिवार को छोड़कर देश के लिए खड़े हैं, तभी तो हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं।
सभी जवानों ने मिठाई खिलाकर बहुत सारी शुभकामनाएं दी एवं बहनों ने भी भाइयों की सलामती की दुआएं।
धन्यवाद
More Stories
G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट पहुंचे रांची,ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी पहुँचे रांची
जी-20, होली और शब ए बारात को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, एसएसपी ने जारी किए खास निर्देश
मेन रोड की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, उच्चस्तरीय जाँच हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू