Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीयुवा कांग्रेस नेत्र सुरक्षा सप्ताह का समापन, अंतिम दिन खलारी बाजार टांड...

युवा कांग्रेस नेत्र सुरक्षा सप्ताह का समापन, अंतिम दिन खलारी बाजार टांड में लगा कैम्प, कुल 78 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी। कोयलांचल में युवा कांग्रेस के नेत्र सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार को खेलारी बाजारटांड़ में लगे जांच शिविर में लोगों ने युवा कांग्रेस के इस अभियान का लाभ उठाया एवम अपने आंखों की जांच कराई एवम परामर्श लिया। ज्ञातव्य हो कि जैन समाज के अध्यक्ष श्री पूरणमल जैन के सहयोग से खेलारी में एक हफ्ते तक यह जांच अभियान चला ।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन ने बताया कि युवा कांग्रेस राज्यप्रमुख कुमार गौरव के निर्देशानुसार कोयलांचल में प्रदूषण एवम कोरोना के कारण मोतियाबिंद, ब्लैक फंगस एवम अन्य कोरोनाजनित नेत्र की बीमारियों से मुक्ति के लिए एवम अंधेपन से स्थायी राहत के लिए नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है नेत्र व्याधि सामान्य समस्या बन गई है ।नेत्र समस्याओं के प्रति लापरवाही भी अंधेपन का कारण बन रही है खेलारी में प्रदूषण के कारण भी लोगों को नेत्र संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।जनसेवक कुमार रौशन ने बताया कि नेत्र सुरक्षा सप्ताह के दौरान जांच में 78 लोगों का मोतियाबिंद रोग पाया गया है अब उन 78 लोगों को जल्द ही रांची ले जाकर उनका निःशुल्क ऑपरेशन जैन समाज के सहयोग से मेडिका अस्पताल में कराया जाएगा ।मरीजों को रांची ले जाने का सारा खर्च जनसेवक कुमार रौशन के द्वारा किया जाएगा। नेत्र सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में संजय पांडे, अजय जैन, जनसेवक कुमार रौशन,जालिम सिंह , महेश कुमार मनीष , प्रेम साव आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular