Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीखलारी में युवा कांग्रेस का नेत्र सुरक्षा सप्ताह जारी ,चौथे दिन खलारी...

खलारी में युवा कांग्रेस का नेत्र सुरक्षा सप्ताह जारी ,चौथे दिन खलारी के कृत धौड़ा में लगा कैम्प

खलारी कोयलांचल में नेत्र सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन कृत धौड़ा स्थित पुराने रेलवे साइडिंग में जांच शिविर में लोगों ने युवा कांग्रेस के इस अभियान का लाभ उठाया एवम अपने आंखों की जांच कराई एवम परामर्श लिया । ज्ञात हो कि जैन समाज के अध्यक्ष पूरणमल जैन के सौजन्य से खेलारी में 7 दिनों तक यह जांच अभियान चलेगा। इसी कड़ी में खेलारी के ओल्ड साइडिंग में यह जांच शिविर लगाया गया ।युवा कांग्रेस अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन ने बताया कि युवा कांग्रेस राज्यप्रमुख कुमार गौरव के निर्देशानुसार कोयलांचल में प्रदूषण एवम कोरोना के कारण मोतियाबिंद, ब्लैक फंगस एवम अन्य कोरोनाजनित नेत्र की बीमारियों ने अपने पाव पसारे हैं, नेत्र व्याधि सामान्य समस्या बन गई है लोग असमय अंधेपन का शिकार हो रहे हैं , खेलारी में प्रदूषण के कारण भी लोगों को नेत्र संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2021 07 05 at 7.10.25 PM

हमारा प्रयास जनसमान्य तक पहुचकर उनकी नेत्र संबंधित व्याधि को दूर करना है ।उन्होंने बताया कि कल 6 जुलाई को बड़की टांड में यह शिविर लगाया जाएगा । एवम एक सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर में जितने भी लोगों को मोतियाबिंद अथवा अन्य बीमारियों का पता चलेगा , उनके निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था रांची मेडिका अस्पताल में कई जाएगी। मौके पर जनसेवक कुमार रोशन ,महेश कुमार मनीष, चन्दन चौहान, मोनू रजक,अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular