Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल11 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

11 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु, आषाढ़ मास कृष्णपक्ष, तिथि अमावस्या ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
11 जुलाई, 2021 दिन *रविवार , तिथि- प्रतिपदा प्रात: 06:37 बजे तक तदुपरान्त प्रतिपदा तिथि चलेगी । नक्षत्र पुष्य रात्रि : 02:06 बजे तक उपरांत श्लेषा नक्षत्र ।।
हर्षण योग सायं 5:2 बजे तक तदुपरान्त वज्र योग ।।
करण वव 03 घटी 23 पल तक, तदुपरि करण वालव 33 घटी 53 पल तक ।।
चन्द्र कर्क राशि मे चलेगा ।
औदायिक योग :- श्रीवत्स रात्रि 02:06 बजे तक उपरांत वज्र योग चलेगा ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय – 5:16 AM
सूर्यास्त -6:44 PM
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय- 06:45 बजे सायं
चन्द्रास्त- रात्रि 08:08 ।।
शुभ मुहूर्त :-
आज 11 जुलाई 2021, दिन रविवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), आषाढ़। प्रतिपदा तिथि सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक उपरांत द्वितीया। नक्षत्र पुष्य देर रात 02 बजकर 22 मिनट तक उपरांत आश्लेषा। हर्षण योग शाम 04 बजकर 31 मिनट तक, उसके बाद वज्र योग। करण बव सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक, बाद बालव शाम 08 बजकर 07 मिनट तक, बाद कौलव। चंद्रमा कर्क राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार

रथयात्रा उत्सव (श्री जगन्नाथ पुरी), गुप्त नवरात्र प्रारंभ 2021

आज के शुभ मुहूर्त-
अभिजित मुहूर्त-
दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
विजय मुहूर्त-
दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक।
निशिथ काल-
मध्‍यरात्रि 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक। 
गोधूलि मुहूर्त-
शाम 07 बजकर 08 मिनट से 07 बजकर 32 मिनट तक। 
अमृत काल-
शाम 07 बजकर 37 मिनट से रात 09 बजकर 18 मिनट तक। 
रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग –
सुबह 05 बजकर 31 मिनट से अगले दिन 02 बजकर 22 मिनट तक।
अशुभ काल :-
राहुकाल :-
सायं 04 बजकर 30 मिनट से 60 बजकर 00 मिनट तक। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा न करें और न ही कोई शुभ कार्य प्रारंभ करें ।
गण्डमूल विचार:-
आज रात्रि 2:6 बजे से मूल प्रारम्भ हो जायेगे जो मंगलवार तृतीया को रात्रि 2:58 बजे समाप्त होगे ।।

कष्ट निवारक उपाय

आज रवि पुष्य योग है, सभी प्रकार की पीड़ा का नाश करने के लिए हर प्रकार के सिद्ध अनुष्ठान करके लाभ उठा सकते हैं ।

जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष राशिफल

कामकाज में तर्कशीलता से काम लें. निजी विषयों में रुचि रह सकती है. लाभ और प्रभाव पूर्ववत बने रहेंगे. अति उत्साह से बचें. विनम्रता से काम लें. तेजी बनी रहेगी ।

वृषभ राशिफल

वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. यात्रा की संभावना रहेगी. संपर्कों का लाभ मिलेगा. मेलजोल में सहज रहेंगे. सक्रियता दिखाएं।

मिथुन राशिफल

लोगों से काम निकालने में सफल होंगे. कामकाज में शुभता रहेगी. साख और सम्मान में वृद्धि होगी. प्रभावी प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. अपनों के प्रति रुझान रहेगा. संग्रह बढ़ेगा ।

कर्क राशिफल

जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. समय सतर्कता के साथ सकारात्मक बना रहेगा. बजट से चलेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिलेगी. बड़ा सोचें ।

सिंह राशिफल

आय व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. निवेश की संभावनाओं पर विचार करेंगे. लाभ प्रतिशत अपेक्षित रहेगा. महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य रखें. पूर्व मामले उभर सकते हैं. दिखावे से बचें।

कन्या राशिफल

उत्तरोत्तर शुभता का समय है. सभी का सहयोग मिलेगा. कार्य व्यापार में अनुकूलता से उत्साहित रहेंगे. चर्चाओं में सफल होंगे. अवसरों भुनाएंगे. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे ।

तुला राशिफल

 भाग्य और प्रयास का समन्वय बड़े लक्ष्यों को पूरा कर सकता है. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. महत्वपूर्ण निर्णयों में तेजी दिखाएंगे. आत्मविश्वास से अपनी जगह बनाएंगे ।

वृश्चिक राशिफल

समय अनुकूल है. संभल कर आगे बढ़ते रहेंगे. आत्म अनुशासन का लाभ मिलेगा. वैदेशिक मामले गति ले सकते हैं. कारोबारी यात्रा हो सकती है. तेजी बनाए रखेंगे ।

धनु राशिफल

महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी में निर्णय न लें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. करीबी सहयोगी. कामकाज सामान्य रहेगा. साझा प्रयास बेहतर होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।

मकर राशिफल

उत्तरोत्तर शुभता का समय है. कामकाज में बेहतर परिणाम बनेंगे. सभी का साथ और विश्वास जीतेंगे. महत्वपूर्ण योजनाएं गति लेंगी. निजी मामलों में धैर्य रखें ।

कुंभ राशिफल

 बुद्धि और शक्ति का समन्वय कार्य व्यापार में श्रेष्ठ परिणाम दिलाएगा. अवसरों का लाभ उठाएंगे. जिम्मेदारी का भाव रहेगा. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. लेनदेन में सतर्क रहें ।

मीन राशिफल

कामकाज में उत्साह बना रहेगा. आर्थिक अवसरों की अधिकता रहेगी. करीबी सहयोगी रहेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ेगा. लाभ पर जोर बनाए रखें. छोटी बातों को अनदेखा करें ।

(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
1-7-2021 से क्लास प्रारम्भ हो गयी है ।
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।
विषय निम्न है :-
भृगुसंहिता पर आधारित हस्तलिखित जन्मपत्री बनना,
वास्तु शास्त्र, पूजा- कर्मकाण्ड, श्रीमद् भागवत श्रीमद्भगवद्गीता रामकथा, श्रीमद् देवीभागवत आदि सीखने के लिए संपर्क करें ।।
9369802511, 9453369025,

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular