Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल13 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

13 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु, आषाढ़ मास शुक्लपक्ष, तिथि तृतीया ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
13 जुलाई, 2021 दिन मंगलवार , तिथि- तृतीया प्रातः 06बज०53 मिनट तक, इसके बाद चतुर्थी तिथि नक्षत्र श्लेषा रात्रि 02 बजकर 47 मिनट तक उपरांत नक्षत्र मघा।। वज्र योग सायं 04 : 12 बज० मिनट तदुपरान्त सिद्धि योग ।।
करण कौलव 04 घटी 22 पल तक, तदुपरि करण तैतिल 33 घटी 13 पल तक ।।
चन्द्रमा कर्क राशि मे रात्रि 2/47 बजे तक रहेगा उपरि सिंह राशि में ।।
औदायिक योग :- कालदण्ड रात्रि 2/58 बजे तक, तदुपरान्त धूम्र योग सूर्योदय तक ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय -5:16बजे प्रातः
सूर्यास्त -6:44 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय- सायं 06:45 बजे ।
चन्द्रास्त- 08:51 बजे रात्रि।।
गण्डमूल प्रारम्भ:- रविवार प्रतिपदा को रात्रि 2 बजकर 6 मि0से दिनांक 11-7-2021 13/7/2021दिन मंगलवार तृतीया को रात्रि 2/58 बजे तक रहेगे ।।

आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।  ..
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा
अशुभ काल :-
राहुकाल :-
प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 00 मिनट तक ।
सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा।
दुर्मुहूर्त काल सुबह 08 बजकर 18 मिनट से 09 बजकर 13 मिनट तक रहेगा इसके बाद मध्य रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से 12 बजकर 07 मिनट तक।
वर्ज्य काल दोपहर 03 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 26 मिनट तक।
भद्राकाल शाम 08 बजकर 16 मिनट से अगले दिन 05 बजकर 33 मिनट तक।

कष्ट निवारक उपाय :-
सभी प्रकार के बन्धनों से मुक्ति पाने के लिए श्री हनुमानजी को चमेली के तेल में वन्दन मिला कर लेप करें तथा गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाकर श्री हनुमद्वन्दी मोचन का 11 पाठ नित्य 111 दिनों तक करने से हर समस्या का समाधान हो जाता हैं ।

देखे आज का राशिफल

मेष राशिफल

आज गृह निर्माण सम्बन्धित कोई रुका कार्य पूर्ण हो सकता है। गुरु का कुम्भ व चन्द्र का सिंह राशि मे गोचर आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।पीला व सफेद रंग शुभ है। उड़द व तिल का दान करें।

वृषभ राशिफल

शनि का मकर में वक्री व चन्द्र का चतुर्थ गोचर आईटी व मैनेजमेंट फील्ड के लोगों को प्रगति देगा। वाहन प्रयोग के प्रति  लापरवाही से बचें। हरा व नीला रंग शुभ है। तिल का दान करें।

मिथुन राशिफल

मीडिया व बैंकिंग के लोग बुध व चन्द्रमा की अनुकूलता से अपने कॅरियर में सफल रहेंगे। पॉलिटिक्स से लाभ संभावित है।पिता के आशीर्वाद से लाभ होगा।नीला व आसमानी रंग शुभ है

कर्क राशिफल

जॉब में उन्नति से प्रसन्न रहेंगे। चन्द्र व गुरु गोचर का सहयोग शिक्षा में सफलता देगा। धार्मिक यात्रा की योजना फलीभूत होगी। पीला व लाल रंग शुभ है।

सिंह राशिफल

आज चन्द्रमा इसी राशि में है।व्यवसाय में आशातीत सफलता को लेकर खुश रहेंगे। धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी।लाल व नारंगी रंग शुभ है। जॉब में प्रोमोशन में सफलता मिलेगी।

कन्या राशिफल

रुके धन के आगमन को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। बुध व चन्द्रमा बैंकिंग व मीडिया जॉब में लाभ प्रदान करेंगे। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। हरा व बैगनी रंग शुभ है।गाय को गुड़ खिलाएं।

तुला राशिफल

 आज जॉब में तनाव की स्थिति बन सकती है । शनि व चन्द्रमा गोचर की अनुकूलता के कारण नए बिजनेस डील की संभावना भी रहेगी। सफेद व बैगनी रंग शुभ है।

वृश्चिक राशिफल

चन्द्रमा दशम है।व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा कार्य होगा। शिक्षा में उन्नति संभावित है।लाल व पीला रंग शुभ है।उड़द का दान करें।प्रत्येक कार्यों में सफलता के लिए श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

धनु राशिफल

गुरु व चन्द्रमा शिक्षा  में प्रगति के मार्ग बना सकते हैं।धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत हैं। सफेद व नारंगी रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ लाभदायक है।

मकर राशिफल

चन्द्रमा अष्टम व शनि इसी राशि में है। जॉब को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें। राशि स्वामी शनि का मकर में वक्री गोचर व गुरु का द्वितीय गोचर व्यवसाय में अचानक बड़ा लाभ प्रदान कर सकते हैं।

कुंभ राशिफल

राशि स्वामी शनि का द्वादश व चन्द्रमा का सप्तम गोचर व्यवसाय को विस्तार देंगे। हरा व सफेद रंग शुभ है।शिक्षा में सफल रहेंगे। गुरु का आशीर्वाद लें। आर्थिक सुख मिल सकता है।

मीन राशिफल

राज्य धंन-  गुरु व चन्द्रमा शिक्षा में सफलता की प्राप्ति कराएंगे।पीला व लाल रंग शुभ है। बिजनेस सम्बन्धी किसी विशेष कार्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। श्री सूक्त  का पाठ करें।

प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
आनलाईन अथवा हमारे कोचिंग सेंटर में आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।
विषय निम्न है :-
भृगुसंहिता पर आधारित हस्तलिखित जन्मपत्री बनना,
वास्तु शास्त्र, पूजा- कर्मकाण्ड, श्रीमद् भागवत श्रीमद्भगवद्गीता रामकथा, श्रीमद् देवीभागवत संगीत आदि सीखने के लिए संपर्क करें ।।
9369802511, 9453369025,

===================
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular