Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल30 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

30 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु, श्रावण मास कृष्णपक्ष, तिथि सप्तमी ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
30 जुलाई, 2021 दिन
शुक्रवार तिथि-
सप्तमी 24 घंटे 00 मिनट तक, इसके बाद सप्तमी तिथि नक्षत्र रेवती मध्यान्ह 05 बजकर 41 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र रहेगा ।।
धृति योग रात्रि 11:15 बजे तक तदुपरान्त शूल योग ।।
करण विष्टि 31 घटी 23 पल तक, तदुपरि करण वव 60 घटी 00 पल तक ।।
चन्द्रमासायं 4:21 बजे तक मीन राशि मे उपर रहेगा ।।
गण्डांत मूल प्रारम्भ
आज दिन गुरुवार मध्यान्ह 2:41 बजे से शुरू हो जायेंगे, जो शनिवार सायं 6:28 बजे तक रहेंगे ।
औदायिक योग में :- छत्र योग मध्यान्ह 2/41 बजे तक रहेगा , तदुपरांत मित्र योग सूर्योदय तक ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय 5:23 बजे प्रातः
सूर्यास्त -6:37 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय – रात्रि 11:00 बजे ।
चन्द्रास्त – 05:24 बजे प्रातः ।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त – मध्याह्न 12:00 से 12:54 तक ।।
दिशाशूल:- पश्चिम
अशुभ मुहूर्त का समय
दुष्टमुहूर्त:प्रातः 08:23 से 09:17 तक, व 12:54 से 13:48 तक ।।
कुलिक: प्रातः 08:23 से 09:17 तक ।।
यमघण्ट: सायं 17:25 से 18:19 तक ।।
कंटक: मध्याह्न 13:48 से 14:42 तक ।।
यमगण्ड: मध्याह्न 15:50 से 17:32 तक ।।
गुलिक काल: प्रातः 07:22 से 09:04 तक ।।
विशेष अशुभ समय :-
राहुकाल :-
प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 00 मिनट तक ।
इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं तथा यात्रा नंही करना चाहिए ।।

कष्ट निवारक उपाय :-
अकाल मृत्यु वो मरे, जो कर्म करे चाण्डाल का ।
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का ।।
 हर हर महादेव के साथ श्रावण मास के हर सोमवार को प्रदोष व्रत की तरह ही शिवलिंग बनाकर सायं पूजा करने वाला समस्त कामनाओं की सिद्धि स्वयं प्राप्त कर लेता है ।। शिव भक्तों के द्वारा कांवर चढाना, रुद्री पाठ द्वारा रुद्राभिषेक करना, रोग बाधा की शान्ति के लिए महामृत्युञ्जय जप आदि के आयोजन सिद्धप्रद होगें ।। तथा मातायें अपने सौभाग्य के रक्षार्थ व कन्याये भी अपनी शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कल मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत करेगी ।।

देखे आज का राशिफल

मेष राशिफल

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। किसी भी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। आज धैर्य और सयंम से काम लेना चाहिए। आज कार्यों के वजह से भागदौड़ की अधिकता ज्यादा रहेगी। कार्यक्षेत्र में मामूली गलतियों को नजरअंदाज करने से आपको बचना चाहिए। इस राशि के स्टूडेंट्स का आज बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस लेवल उनके काम आयेगा। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन अच्छा है। 

वृष राशिफल

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपका दिन दूसरों की सेवा-सत्कार में बीतेगा। आज लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे। इस राशि के बिजनेसमैन को मन मुताबिक फायदा होने के योग हैं। ऑफिस में आपके काम की खूब तारीफ भी होगी। इस राशि के इंटीरियर डिजायिनिंग के छात्रों को इंटरनशिप के लिये कोई अच्छा ऑफर मिलेगा। आज कोई बड़ी कामयाबी आपके हाथ लग सकती है। आज आपकी कार्य क्षमता बेहतर रहेगी। परिवार में सुख- शांति का वातावरण रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें, सभी काम सफल होंगे। 

मिथुन राशिफल

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना लगा रहेगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आप सेहतमंद बने रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी। किसी से संपर्क करने के लिए दिन अच्छा है। रुके हुए पैसों को पाने के लिए कोई नया प्लान दिमाग में आयेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको काम के लिये वाहवाही मिलेगी। लवमेट्स के लिए आज का बेहतरीन रहने वाला है। 

कर्क राशिफल

आज व्यापार सामान्य लाभ देगा। आज आपके पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। करियर को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिल सकती है। आज अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज किसी काम को मन लगाकर करेंगे तो उसमे सफलता मिलेगी। आज सहयोगियों से मदद में कमी आ सकती है। आज आपको अपने महत्वपूर्ण पेपर संभालकर रखना चाहिए। जीवनसाथी के साथ किसी ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। आज उच्च अधिकारी से अच्छे रिश्ते बनाये रखने का प्रयास फलदायक होगा। आज आपको किसी मित्र से सहयोग मिलेगा। करियर में तरक्की के योग बने हुए है। ऑफिस में माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। आप इसका भरपूर फायदा भी उठा पाएंगे। प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी। आज की गयी यात्रा सुखद रहेगी। जीवनसाथी और बच्चों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, इससे रिश्ते मजबूत होंगे। पहले से लिये गए फैसले आपको बेहतर फल देंगे। 

कन्या राशिफल

आज कार्यक्षेत्र में नये विचारों का समावेश होगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज जिस काम से यात्रा करेंगे, उसमें कामयाबी हासिल होगी। कार्यों में जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आज आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत रहेगी। अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे। 

तुला राशिफल

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको किसी काम में अपने जीवनसाथी की मदद मिल सकती है। दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। प्रोफेसरों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कई दिनों से रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए भी दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा। 

वृश्चिक राशिफल

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। छात्रों के लिये आज का दिन करियर में नया बदलाव लायेगा। अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसमें सफलता मिलेगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा। हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। आपको सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। आपके काम की प्रशंसा होगी। प्रेम-संबंधों में मजबूती आएगी। व्यापार के इनकम में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी से कोई खूबसूरत तोहफा मिलेगा। 

धनु राशिफल

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी विशेष काम में परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति होने के चांस बन रहे हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स को किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिल सकती है। उच्च शिक्षा के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी खास व्यक्ति की राय आपके काम के लिये कारगर होगी। आपका कोई दोस्त आपसे मिलने घर पर आ सकता है। 

मकर राशिफल

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज मित्रों से मेल-जोल बढ़ेगा। संतान आपकी बातों से प्रभावित होंगे, साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। आज आपका संपर्क किसी उच्च अधिकारी से होगा। आज मन स्थिर न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आप चीजों को बखूबी संभाल लेंगे। कार्यों को पूरा करने में भाई-बहन से आपको मदद करेंगे।

कुंभ राशिफल 

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ मीठी नोक-झोक होगी, जिससे रिश्ते और मजबूत होंगे। कोई भी नये कार्य की शुरुआत किसी अनुभवी व्यक्ति से लेकर करेंगे तो उसमे सफलता मिलनी तय है। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। आज किसी को भी अपनी सलाह देने से बचें। आपकी दी हुई सलाह आप पर भारी पड़ सकती है। आज आप कोई जटिल समस्या सुलझाने में सफल होगे।

मीन राशिफल

आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहेगा। भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। अगर आपका कार्य शिक्षण संस्थान से जुड़ा है, तो आज लाभ होगा। व्यावसायिक प्रगति के लिए दिन अनुकूल है। आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आज सोचे हुए काम पूरे होंगे। आज पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। उनके साथ घर पर ही मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। किसी बड़ी बिजनेस मिटिंग के लिये आयोजित पार्टी में जायेंगे, इससे भविष्य में आपको फायदा जरूर होगा। 

★ आरती ★
ओम जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
अक्षमाला वनमाला मुण्डमालाधारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।
मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।
धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित
ओम जय शिव ओंकारा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
शिव के प्रभावशाली मंत्र:
-पंचाक्षरी मंत्र
ॐ नम: शिवाय।
ये भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र कहलाता है। कहते हैं कि इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र अकाल मृत्यु की बाधा से मुक्ति दिलाता है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुण्डली में अकाल मृत्य योग बना हो, उसे महामृत्युंजय जाप कराना चाहिए।
शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
इस मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि तथा एश्वर्य की प्राप्ति होने की मान्यता है।

परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र
एवं कोचिंग सेंटर
निकट :- सहगल इन्टर कालेज, रामा आश्रम, हनुमत धाम – वार्ड नं-1, गंज बाजार,
नैमिषारण्य धाम, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -भारत
प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
क्या आप अपने बच्चों को ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड, संगीत के साथ श्रीमद् भागवत, गीता, देवी भागवत, राम- कथादि सीखना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र हमारे कोचिंग सेंटर में सम्पर्क करें :-
(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।
विषय निम्न है :-
भृगुसंहिता पर आधारित हस्तलिखित जन्मपत्री बनना,
वास्तु शास्त्र, पूजा- कर्मकाण्ड, श्रीमद् भागवत श्रीमद्भगवद्गीता रामकथा, श्रीमद् देवीभागवत आदि सीखने के लिए संपर्क करें ।।

9369802511, 9453369025,

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular