Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीकेडीएच खदान से पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी, 6 हेवी...

केडीएच खदान से पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी, 6 हेवी मोटर पंप लगाए गए

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा खलारी। पिछले दो दिन मूसलाधार बारिश से एनके एरिया के केडीएच कोयला खदान में बहुतायत मात्रा में बारिश का पानी कोयला फेस में घुस जाने से खदान का उत्पादन उत्पादकता बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोयला फेस स्थल के ऊपरी सतह पर पूर्व में भूमिगत खदान था जिससे पानी का स्रोत फुट जाने से जलप्रपात के समान पानी खदान में घुस रहा है।

केडीएच खदान से पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी, 6 हेवी मोटर पंप लगाए गए

पानी की बढ़ती जलस्तर को देखते हुए खदान से पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उधर केडीएच खान प्रबंधक मोहम्मद अकरम ने बताया कि खदान में भरा पानी को सुखाने के लिए छह दो हजार जीपीएम का हेवी मोटर पम्प लगाने का काम जारी है उम्मीद है कि 15 से 20 दिनों में फिर पुरानी वाली स्थिति में खदान का स्वरूप आ जायेगा। बाहर आने वाले पानी का स्रोत भी कम हो गया है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular