भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीन मैचों के दिव्यांगजन T20 क्रिकेट सीरीज हेतु भारतीय टीम की घोषणा आज कर दी गई टीम में झारखंड के 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो राज्य के लिए गौरव की बात है यह खिलाड़ी हैं इनमें से मुकेश कंचन , निशांत कुमार उपाध्याय, विजय महतो, शौकत अली पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं जबकि वागीश त्रिपाठी और विशाल नायक को पहली बार मौका मिला है विदित हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों का T20 सीरीज रांची के मेकॉन स्टेडियम में 20, 21 और 22 सितंबर के बीच खेला जाना था जो बांग्लादेश की टीम को समय से वीजा नहीं मिलने के कारण 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है अब यह सीरीज 27,28 और 29 सितंबर को खेला जाएगा ।
समय परिवर्तन के संबंध में
सूचित करना है कि भारत एवं बांग्लादेश दिव् किंतु बांग्लादेश के खिलाड़ी एवं अधिकारियों को सही समय पर वीजा नहीं मिल सका । जिस कारण से इस महाआयोजन को 27, 28 एवं 29 सितंबर 2022 को रांची के मेकॉन स्टेडियम में सुनिश्चित किया गया है ।
More Stories
सभी वर्ग की परेशानियों को बढ़ाने वाला है केंद्रीय बजट : बंधु तिर्की
राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022 आज नई दिल्ली में हुआ सम्पन्न
13 राज्यों में पैदा हो सकता है बिजली संकट, कंपनियों का भारी-भरकम बकाया