Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeकोहरामआंदोलननौकरी की मांग को लेकर चुरी रैयतों का पांच दिवसीय धरना शुरू

नौकरी की मांग को लेकर चुरी रैयतों का पांच दिवसीय धरना शुरू

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी। नौकरी की मांग को लेकर चूरी के रैयत गुरुवार को चूरी परियोजना कार्यालय के समक्ष पांच दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। रैयतों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले 36 साल से नौकरी की मांग करते आ रहे है। लेकिन प्रबंधन ग्रामीणों को टालमटोल कर बरगलाते रहा है।

इस बार 7 जुलाई को प्रबंधन के साथ वार्ता में कोई ठोस निर्णय नहीं निकल तो हम सभी धरना में बैठे है। इसके बाद भी 13 जुलाई तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो 14 से चूरी परियोजना में सभी प्रकार का काम बंद कराया जाएगा। बिहार कोलयरी कामगार यूनियन ने रैयतों के साथ धरना में शामिल होकर समर्थन दिया। धरना में बिहार कोलयरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू, जोनल सचिव जंग बहादुर राम, एरिया सचिव दिनेश भर, अरविंद सिंह, रैयतों में भुनेश्वर महतो, राजेश महतो, शिवा महतो, लोकनाथ महतो, विजय महतो, फूलचंद महतो, अनु महतो आदि लोग शामिल रहे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular