Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homeझारखंडदुमकामाकपा राज्य सम्मेलन में महंगाई के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान

माकपा राज्य सम्मेलन में महंगाई के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान

दुमका – इंडोर स्टेडियम में जारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 7वां राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ संघर्ष तेज करने सहित सांप्रदायिकता , किसान विरोधी कानून , डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि, मजदूर विरोधी लेबर कोर्ड, दलित आदिवासी व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के खिलाफ आंदोलन तेज करने सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये. सम्मेलन में राज्य सचिव गोपी कांत बक्शी ने झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रतिवेदन रखा, जिस पर राज्य के 22 जिलों से आये हुए 360 प्रतिनिधियों में से 55 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया और मह्त्वपूर्ण सुझाव देते गरीबों, किसानों और मज़दूरों के बीच पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीपीएम केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड आमियो पात्र ने मोदी सरकार की तीन कृषि कानून की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों को गुलाम बनाने व देश में कंपनी राज कायम करने के लिए यह काला कानून लाया गया है, जिसके खिलाफ पिछले एक साल से अपनी खेती और जमीन बचाने के लिए देश के लाखों किसान लड़ाई लड़ रहे हैं. झारखंड में भी किसान आंदोलन तेज करना होगा. सम्मेलन में सांगठनिक प्रतिवेदन पार्टी के राज्य सचिमंडल सदस्य प्रकाश विप्लव ने पेश किया. जिस पर समाचार लिखे जाने तक बहस जारी थी . सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को सीपीएम की नयी राज्य कमिटी, राज्य सचिवमंडल और राज्य सचिव का चुनाव किया जाएगा. सम्मेलन में झारखंड की प्रभारी व पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड बृन्दा करात लगातार दूसरे दिन भी मौजूद रहीं.

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular