Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीमारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा सावन मेले का आग़ाज़

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा सावन मेले का आग़ाज़

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा हर साल की तरह इस साल भी सावन मेले का आयोजन किया गया ह । इसकी ओपनिंग IPS ऑफ़िसर संध्या रानी ने रिबन काट कर की उन्होंने कहा एक महिला का शशक्तिकरन मतलब पूरे परिवार का शशक्तिकरन । एक महिला आगे बढ़ती ह तो पूरा परिवार आगे बढ़ता ह । मेले में आइ डोनेशन अवॉर्नेस कैम्प भी लगाया गया ह इसमें निधि मेम ने आइ डोनेट के बारे में जानकारी दी । उन्होंने सबको बताया आइ डोनेट क्यू करना चाहिए और किसी इंसान की मृत्यु के 6 घंटे के अंदर उसकी आंखो का ट्रांसप्लांट किया जा सकता है । उन्होंने ये भी बताया की अगर समय रहते हम अपनी आंखे दान करते है तो हमारे बाद हम किसी के जीवन में रोशनी ला सकते है ।अध्यक्ष पुजा सरावग़ी ने कहा समर्पण शाखा जरूरतमंदों के लिए हमेशा से कुछ न कुछ करती आई है इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए हम सावन मेला का आयोजन कर रहे हैं । यह सावन मेला समर्पण शाखा कई सालों से करती आ रही है इस साल का सावन मेला अग्रसेन भवन में 1,2,3 अगस्त को है । कुछ महिलाएं होती है जिनके अंदर बहुत सा हुनर होता है वह अपने घर में रहकर बहुत कुछ सामान बनाती है जैसे अचार पापड़, राखी , सजाने के सामान इसके अलावा बहुत सारा कुछ क्रिएटिविटी करती है लेकिन उनको उनके सामान सेल करने के लिए कस्टमर नहीं मिलते ऐसी महिलाओं को पहचान दिलाने के लिए हम उन्हें एक प्लेटफार्म देते हैं जिसका नाम सावन मेला है । इसमें लगभग 50 स्टॉल लगें है। जिसमें राखियां , कपड़े , ज्वेलरी , बेडशीट , सिल्क को साड़ी, पोशाक, वगैरा-वगैरा के स्टाल लगें है। मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया मेले की सारी स्टॉल सज कर तयार है। मेले मे स्टॉल के साथ साथ खाने पीने के स्टॉल भी लगे ह । स्टाल की महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम की भी व्यवस्था रखी गयी ह। इस मौक़े पर अध्यक्ष पुजा सरावग़ी सचिव श्वेता भाला विनीता सिंघानिया सुमिता लाठ कविता सोमानी रंजू मालपानी सपना सिंघानिया दीपिका मोतिका रितु पोद्दार शशि बंका पुजा अग्रवाल शुभा अग्रवाल चंदा अग्रवाल मनीषा लोहिया हेमा केजरीवाल उपस्थित थी ।यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी ।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular