Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीप्रेस क्लब में सिलागाई पंचायत के मुखिया बुधराम उरांव की अध्यक्षता में...

प्रेस क्लब में सिलागाई पंचायत के मुखिया बुधराम उरांव की अध्यक्षता में बैठक की गई

सिलागाई स्थित अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक टोंगरी एवं आदिवासियों के प्राचीन धार्मिक स्थल को बचाने हेतु करम टोली चौक स्थित प्रेस क्लब में सिलागाई पंचायत के मुखिया बुधराम उरांव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई तथा इस बैठक का संचालन आदिवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष सुभाष मुंडा के द्वारा किया गया है, इस बैठक में विभिन्न आदिवासी संगठन के लोग उपस्थित थे |

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 25 सितंबर 2021 को एनएच 75 एवं एनएच 23 को तब तक चक्का जाम किया जाएगा जब तक सिलागाई स्थित बुधु भगत के स्मारक टुंगरी स्थल पर एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य बंद नहीं कर दिया जाता है | साथ ही वीर बुधु भगत के स्मारक टोंगरी को बचाने के लिए दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को झारखंड के कोने-कोने से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ सिलागाई पहुंचेंगे और अमर शहीद वीर बुधु भगत के पूजा अर्चना करके तथा उनके दिव्य शक्ति का आह्वान करते हुए वहां पर चल रहे निर्माण कार्य का विरोध करेंगे |

इस बैठक में उपस्थित सभी आदिवासी संगठन के लोगों ने कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण अमर शहीद वीर बुधु भगत की स्मारक टोंगरी मैं नहीं होना चाहिए | आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु सिलागाई सहित चान्हो अंचल में बहुत सारा गैरमजरूआ जमीन है जहां इस विद्यालय का निर्माण किया जा सकता है | वक्ताओं ने कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालय के नाम पर वीर बुधु भगत के धरोहर स्थल को खत्म कर देना कहां तक उचित है जबकि यह स्थान महान वीर योद्धा बुधु भगत का कर्म भूमि और जन्मभूमि भी है साथ ही वहां पर आदिवासियों की वर्षों पुरानी पूजा स्थल भी है | वक्ताओं ने कहा कि एक ओर सरकार हमारे महान शहीदों से जुड़ी हुई स्थल को बचाने और सहेजने की बात करती है दूसरी ओर अमर शहीद वीर बुधु भगत के जीवन से जुड़ी हुई इस ऐतिहासिक स्थल को खत्म कर देने की साजिश करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए हम सभी आदिवासी संगठनों के लोग सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य को रोका जाए तथा वीर बुधु भगत के स्मारक टुंगरी को शहीद दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जाए |

इस बैठक पर उपस्थित सभी आदिवासी संगठनों के वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम विद्यालय बनाए जाने के विरोध में नहीं है हम बस यही चाहते हैं कि विद्यालय का निर्माण चान्हो प्रखंड के किसी अन्य जगह पर किया जाए |

इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ. करमा उरांव, झारखंड आदिवासी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री अंतु तिर्की, आदिवासी हातु महासभा खूंटी के अध्यक्ष श्री मार्शल बारला, केंद्रीय सरना समिति,रांची के अध्यक्ष अजय तिर्की, राजी पड़हा सरना धर्म प्रार्थना सभा के अध्यक्ष चंद्रदेव बलमुचू, बिरसा यंग वेलफेयर क्लब बिरसा चौक रांची के अध्यक्ष श्री अजीत उराव, आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय कमेटी के मीडिया प्रभारी श्री सुमित उराव, आदिवासी महासभा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्री नारायण उरांव, आदिवासी महासभा के संयोजक श्री देव कुमार धान, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद महिला अध्यक्ष कुदरसी मुंडा संजय लोहरा गौतम उरांव रवि खलखो, बलकु उरांव, रंथु उरांव, मंगेश्वर टाना भगत, पचोला उरांव, महेश मुंडा, मधुवा कच्छप, रेखा उरांव समेत अन्य उपस्थित थे |

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular