Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडझारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय राँची में प्रदेश अध्यक्ष...

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय राँची में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय राँची में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व युवा के आईकोन माननीय तेजस्वी यादव का आगमन दिनांक 18/09/2021 को है उस दिन माननीय नेता का जोरदार ऐतिहासिक एवं झारखंडी रीति रिवाज ढोल, नगाड़ा, ताशा , बाजा तथा छऊ नृत्य से होगा ऐतिहासिक स्वागत।

आने के उपरांत सर्व प्रथम जन नायक स्व0 कर्पूरी ठाकुर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करेंगे । बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं अल्बर्ट एक्का चौक पर अल्बर्ट एक्का जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करेंगे । उनके स्वागत के लिये 31 तोरण द्वार झारखंड के महापुरुषों के नाम बनाया जा रहा है ।

दिनांक 19/09/2021 को कार्निवल हॉल डिबडी राँची में अभिनंदन समारोह है जिसमे झारखंड के सभी जिला के नेता कार्यकर्ता उपस्थित होंगे । जिसमे सभी को तेजस्वी यादव जी सम्बोधित करेंगे । झारखंड के सभी जिला में एवं 81 विधानसभा में राजद संगठन को मजबूत करने के लिये झारखंड आ रहें है यह पहला कार्यक्रम नहीं है बल्कि प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को आएंगे और दो दिवसीय प्रवास पर राँची रहेंगे ।
2024 राजद का हो इसी उदेश्य से माननीय तेजस्वी यादव लगातार आने का काम करेंगे! सभी जिला में संगठन को धारदार और मजबूत करना है।

चतरा लोकसभा के पुर्व प्रत्यासी व झारखंड के कोषाध्यक्ष सुभाष प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता में कहा की राजद छोड़ कर जो नेता दूसरे दल में चले गयें है उन्हे भी पून: लाने का प्रयास होगा और कुछ नेता तेजस्वी यादव जी के कार्यक्रम में वापस आयेंगे ।

संगठन को मजबूत करने के उदेश्य से 26/09/2021 को पलामु के छतरपुर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन होगा । तेजस्वी चले आपके द्वार कार्यक्रम होगा और पुरे झारखंड मे संगठन को मजबूत और धारदार बनाने का जोरदार प्रयास होगा।

लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की तवियत ठीक हो रही है उनका भी कार्यक्रम तय होगा । बिहार के मीटिंग में झारखंड के सभी नेताओं के साथ उन्होंने सभी नेताओं को एक टिप्स दिया था कि झारखंड में संगठन को मजबूत करना है । इसी टिप्स के अनुसार आदरणीय नेता बिहार विपक्ष श्री तेजस्वी यादव झारखंड आ रहे हैं और उस दिन एक जोरदार कार्यक्रम कार्निवल हॉल में रखा गया है । झारखंड के सभी 81 विधानसभा में संगठन को मजबूत करना है ,राजद कहां-कहां लड़ेगी राजद कहां मजबूत है इसकी भी समीक्षा होगी । पूर्व मे भी यंहा 13 विधायक रहे हैं और राष्ट्रीय जनता दल उसी और बढ़ रही है कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का संगठन धारदार और मजबूत हो । और तेजस्वी यादव हर महीने के 2 दिन रांची प्रवास करेंगे और जहां-जहां कार्यक्रम होगा वहां वहां नेता जाएंगे ,और कार्यक्रम को करेंगे । संगठन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । और उनका जो भी दिशानिर्देश राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं कार्यकर्ताओं को मिलेगा हम लोग पालन करेंगे! और संगठन को हर हाल में धारदार और मजबूत बनाएंगे ।
प्रेष वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अनीता यादव,महिला अध्यक्ष श्रीमती पुनेंंदू यादव,मिडिया प्रभारी अंजल किशोर सिंह उपस्थित थे ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular