Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडझारखण्ड प्रदेश जदयू के संयोजक श्रवण कुमार के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग...

झारखण्ड प्रदेश जदयू के संयोजक श्रवण कुमार के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई, बैठक में विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं प्रदेश के प्रमुख हुए शामिल

श्रवण कुमार ने कहा कि विगत दो महीनों के कोरोना संक्रमण काल के पश्चात पार्टी को गतिशील करने के उद्देश्य से वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई थी। इस दौरान कोरोना काल में दिवंगत पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्णानंद मिश्रा, बैजनाथ राम गोपी, राम लखन राम एवं अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार ने सभी जिला अध्यक्षों को वर्चुअल/ऑनलाइन माध्यम से जिलों की समस्या पर संज्ञान लेने और आंदोलन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करे और स्वंय भी टीका अवश्य लें।

झारखण्ड प्रदेश जदयू के संयोजक श्रवण कुमार के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई, बैठक में विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं प्रदेश के प्रमुख हुए शामिल

श्रवण कुमार ने कहा कि झारखण्ड में पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा राज्य सरकार दे, उनके लिए 50 लाख रुपये का आर्थिक बीमा कराए साथ ही कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को उचित मुआवजा प्रदान करें।

बैठक में राँची महानगर अध्यक्ष संजय सहाय, पलामू जिला अध्यक्ष राज नारायण पटेल, गोड्डा जिला अध्यक्ष चुन्नू सिंह, धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, धनबाद नगर अध्यक्ष राजू सिंह, हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन पटेल, गिरिडीह जिला अध्यक्ष सरयू गोप, लोहरदगा जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव कौशल सिंह, प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता, प्रदेश सचिव सुबोध कांत, साहेबगंज से रौशन कुमार, हज़ारीबाग से रोमी सलूजा, सीता श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular