Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीकोलफील्ड्स मजदूर यूनियन का एनके प्रबंधन के साथ एजेंडा मीटिंग

कोलफील्ड्स मजदूर यूनियन का एनके प्रबंधन के साथ एजेंडा मीटिंग

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

कोलफील्ड्स मजदूर यूनियन द्वारा 31 सूत्री मागों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ बुधवार को जीएम कार्यालय सभा कक्ष में एजेंडा मीटिंग किया। तीन घटे से अधिक समय तक हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में यूनियन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया। इस पर प्रबंधन की ओर से जीएम संजय कुमार ने बारी-बारी से उठाए गए मुद्दों का समाधान किया।

इसमें मुख्य रूप से चुरी सहित अन्य आवासीय कॉलोनी में बिजली, पानी सुचारू रूप से आपूर्ति करने, सफही नदी का टूटा झूला पुल को हटाने, डकरा में फ़ीडरकेशर में ऑपरेटर की संख्या को दूर करने, रोड सेल चालू करने, अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाल करने, चुरी की आगलगी घटना की जांच सेफ्टी बोर्ड मेम्बर से कराने,मजदूरों का प्रमोशन, सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया। एजेंडा मीटिंग में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह मानकी, मिथलेश सिंह, ध्वजा राम धोबी, रामप्रवेश सिंह, नंदू मेहता, इस्लाम अंसारी,सुदेश पासवान, रामा उरांव, राजेन्द्र चौहान, अनूप रजक, बिरमल कुमार,रविन्द्र बैठा, उदयनाथ सिंह,केशव महतो,मनोज विश्वकर्मा,सहित सभी पीओ और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular