Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeझारखंडअखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) ने जेपीएससी अभ्यर्थियों के न्याय के लिए...

अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) ने जेपीएससी अभ्यर्थियों के न्याय के लिए शुरु किया अनोखा अभियान

पिछले डेढ़ महीने से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने जब एक के बाद एक करके जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई अनियमितता एवं घोटालों का पर्दाफाश किया तो वर्तमान सरकार ने उनकी आवाज़ को दबाने के लिए तथा अलोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन खत्म करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को आधी रात को धरना स्थल से उठा कर ओरमांझी शिफ्ट कर दिया। इतना ही नहीं आंदोलन और तेज ना हो इसलिए धारा 144 भी लगा दिया गया।

लेकिन विषम परिस्थितियों में युवाओं को आवाज़ देकर उन्हें न्याय दिलाना ही अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) की पहचान है। सरकार की सभी पाबंदियों एवं नियमों का उल्लंघन किए बिना, आजसू ने एक अनोखे मुहिम की शुरुआत कर दी है। राज्य के कोने-कोने से युवाओं, बुद्धीजीवियों, पूर्व अधिकारियों, चिंतकों की मांग एवं सुझाव को वीडियो के माध्यम से एकत्रित कर मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल तक पहुँचायी जाएगी।

उक्त बातें आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने जेपीएससी अभ्यर्थी न्याय वीडियो कैंपेन के शुभारंभ के दौरान कही।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुहिम के शुरुआत होते ही झारखण्ड के हर गांव, मोहल्ले, हर प्रखण्ड, हर जिला से लोगों का वीडियो आना प्रारंभ हो गया। इससे यह भी साबित होता है कि जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम के मुद्दे पर लोगों के बीच भारी नाराज़गी है। उन्होंने कहा कि सभी वीडियो को एकत्रित करने का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है, जिसे महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तक सीडी/डीवीडी के माध्यम से पहुँचायी जाएगी। आजसू नियमों का पालन करते हुए पूर्ण लोकतांत्रिक एवं गांधीवादी तरीके से आंदोलन को बरकरार रखने तथा जेपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय देने हेतु प्रतिबद्ध है।

आप भी जुड़ सकते हैं इस मुहिम से-

अगर आपको लगता है कि जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरती गई है तो आप भी महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तक अपने सुझाव एवं अपनी मांगों को ट्विटर/फेसबुक/अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #VOCAL4JPSC के साथ वीडियो पोस्ट कर सकते हैं तथा 09304410141 व्हाट्सएप नंबर पर अपना वीडियो भेज सकते हैं।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular