झारखंड में एक और बड़ा स्कैम कुछ दिनों में सामने आने वाला है। ये बातें बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कही है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “राज्य की सम्पदा लूटने के निजी पाप से बचने और राजनैतिक विरोधियों को मुक़दमे में फंसाकर परेशान करने के लिए रांची से दिल्ली तक क़ानूनी लड़ाई में महंगे वकीलों पर सरकारी फंड के अरबों रूपये का दुरुपयोग हुआ।” वहीं उन्होंने कहा कि इसकी भी जाँच तय मानिये।
दार्जिलिंग और नेपाल में लूट के बनाए जाते थे प्लान
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को और ट्विट किया जिसमें उन्होंने उनका दावा है कि “ सुना है, संताल परगना के कुछ अफसर साहिबगंज के गुंडे, मवालियों से दार्जिलिंग और नेपाल में जाकर मिलते थे। वहीं पर खान-खनिजों की लूट का प्लान बनाते थे और रिश्वत के पैसे लेते थे। इसपर उन्होंने कहा कि ईडी अगर गहराई से जाँच करे। पता तो चले कि ऐसे अफसरों और सत्ताधारियों ने विदेश में कहां-कहां इन्वेस्ट किया है?”
More Stories
क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को किया वादा हुआ पूरा, पुल निर्माण से लगभग 10 हजार की आबादी को मिलेगा लाभ-अंबा प्रसाद
अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) का प्रदेशस्तरीय बैठक संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल उराँव कांग्रेस में हुए शामिल