Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीअखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की बुढ़मू एवं ओरमांझी प्रखंड इकाई गठित

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की बुढ़मू एवं ओरमांझी प्रखंड इकाई गठित

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के संगठन पुर्नगठन/ विस्तारीकरण के क्रम में राँची जिला के बुढ़मू एवं ओरमांझी प्रखंड इकाई का गठन किया गया।

बुढ़मू प्रखंड इकाई में अध्यक्ष – सुमित कुमार , महासचिव – विजय कुमार , वरीय उपाध्यक्ष – महेश कुमार , उपाध्यक्ष – रमेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष — अशोक कुमार, कार्यसमिति सदस्य- नीतीश कुमार महतो , आलोक कुमार , श्रीमंत कुमार को दायित्व किया गया।
इस अवसर पर प्रवेछक के रूप में राँची जिला जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती देवी जी, प्रखंड प्रभारी वीरेंद्र तिवारी जी, प्रभारी एतवा उरांव जी, प्रमुख सुमन पाहन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

ओरमांझी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष – दीपक कुमार महतो, महासचिव- अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष- दीनबंधु पाहन को बनाया गया।
ओरमांझी प्रखंड में प्रवेछ्क के रूप में राँची जिला आजसू पार्टी अध्यक्ष संजय महतो , विधानसभा प्रभारी रामनाथ बेदिया ,प्रखंड प्रभारी प्रकाश लकड़ा , जीप सदस्य सरिता देवी उपस्थित हुए ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल झारखंड छात्रसंघ के प्रदेश प्रदेश कोषाध्यक्ष सह राँची जिला प्रभारी गदाधर महतो उपस्थित हुए और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के वादाखिलाफी के खिलाप अखिल झारखंड छात्रसंघ , बेरोजगारी भत्ता , स्थानीय नीति , और रोजगार के लिए आंदोलन कि रूपरेखा तय कर ली है प्रखंड कमेटी बनने के तुरंत बाद अखिल झारखंड छात्रसंघ चरणवध आंदोलन करेगी ।

सभी बुढ़मू एवं ओरमांझी प्रखंड पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, नीरज वर्मा, प्रदेश सचिव सह जिला सह प्रभारी चेतन प्रकाश, सचिव अजित कुमार, ओम वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीतीश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सोनू कुमार, महासचिव राजकिशोर महतो, राहुल तिवारी, अभिषेक शुक्ला आदि ने बधाई दी है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular