Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल16 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

16 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु, आषाढ़ मास शुक्लपक्ष, तिथि सप्तमी ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
16 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार , तिथि- सप्तमी रात्रि 01बज०50 मिनट तक, इसके बाद अष्टमी तिथि नक्षत्र हस्त रात्रि 12 बजकर 58 मिनट तक उपरांत नक्षत्र चित्रा।। परिघ योग प्रातः09: 04 बज० मि0 तक तदुपरान्त शिव योग ।। करण गर 23 घटी 41 पल तक, तदुपरि करण वणिज 51 घटी 23 पल तक ।। चन्द्रमा कन्या राशि मे रहेगा ।। औदायिक योग में :- अमृत योग रात्रि 12/58 बजे तक रहेगा , तदुपरांत मुसल योग सूर्योदय तक ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय -5:17बजे प्रातः
सूर्यास्त -6:43 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय- सायं 06:45 बजे ।
चन्द्रास्त- 11:18 बजे रात्रि।।

शुभ मुहूर्त का समय, अभिजित मुहूर्त – 11:59:22 से 12:54:31 तक
दिशा शूल: पश्चिम
अशुभ मुहूर्त का समय
दुष्टमुहूर्त: 08:18:45 से 09:13:54 तक, 12:54:31 से 13:49:40 तक
कुलिक: 08:18:45 से 09:13:54 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 15:39:59 से 16:35:08 तक
यमघण्ट: 17:30:17 से 18:25:26 तक
कंटक: 13:49:40 से 14:44:50 तक
यमगण्ड: 15:53:46 से 17:37:11 तक
गुलिक काल: 07:16:42 से 09:00:07 तक
अशुभ काल :-
राहुकाल :-
प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 00 मिनट तक ।
इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं तथा यात्रा नंही करना चाहिए ।।

कष्ट निवारक उपाय :-
शुक्रवार का दिन वैभवलक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन वैभवलक्ष्मी जी का व्रत- पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव बना रहता है, शुक्रवार के दिन सुबह और शाम वैभवलक्ष्मी जी की पूजा करना शुभ मना गया है, शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है ।।

देखे आज का राशिफल

मेष राशिफल

आज परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। चन्द्रमा व शुक्र का गोचर आपकी व्यावसायिक योजनाएं सफल करेंगे। सफेद रंग शुभ है। उड़द का दान करें।

वृषभ राशिफल

शुक्र व चन्द्र गोचर के कारण जॉब में आज कोई बड़ा कार्य हो सकता है। स्वास्थ्य में लापरवाही से बचें। हरा रंग शुभ है। शिक्षा में सफलता मिलेगी। उड़द का दान करें।

मिथुन राशिफल

आज राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। आईटी व मैनेजमेंट जॉब के कॅरियर में प्रोमोशन संभावित है। मेष व तुला राशि के मित्र से लाभ होगा। हरा रंग शुभ है।

कर्क राशिफल

आज सूर्य इसी राशि में है। व्यवसायिक सफलता से प्रसन्न रह सकते हैं। मित्रों की सहायता बहुत कार्य करेगा। धार्मिक अनुष्ठान की योजना फलीभूत होगी। पीला रंग शुभ है।

सिंह राशिफल

 धन के निवेश को लेकर तनाव रहेगा। आध्यात्म की तरफ प्रेरित होंगे। धार्मिक अनुष्ठान की योजना बनेगी। पीला रंग शुभ है। जॉब में सफलता मिलेगी।

कन्या राशिफल

आज चन्द्रमा इसी राशि में है। जॉब व व्यवसाय में उन्नति है। कोई रुका घर का कार्य पूर्ण होगा। शनि व चन्द्रमा गोचर जॉब के प्रोन्नन्ति में लाभ प्रदान करेंगे। छात्र सफल रहेंगे। हरा रंग शुभ है।

तुला राशिफल

आज जॉब में संघर्ष की स्थिति होगी। कन्या या मकर राशि के उच्चाधिकारियों से जॉब में लाभ की संभावना रहेगी। नीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

वृश्चिक राशिफल

मंगल व चन्द्रमा छात्रों के लिए अनुकूल हैं। आईटी व बैंकिंग जॉब के जातक सफल रहेंगे। पीला रंग शुभ है।तिल का दान करें। स्वास्थ्य में लाभ के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें।

धनु राशिफल

जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में संघर्ष है। धन आगमन होने के संकेत हैं। नारंगी रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ लाभदायक है।

मकर राशिफल

आज का दिन मंगलमय हैं। व्यवसाय में लाभ संभावित है। कनकधारास्तोत्र का पाठ करें। बैगनी रंग शुभ है।उड़द का दान करें।

कुंभ राशिफल

राशि स्वामी शनि व चन्द्रमा आपकी व्यवसायिक योजना को विस्तार देंगे। छात्र सफल रहेंगे। स्वास्थ्य से कष्ट मिल सकता है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। पीला रंग शुभ है।

मीन राशिफल

जॉब में किसी बात को लेकर थोड़ा विवाद हो सकता है। व्यवसाय में सफल रहेंगे। मीडिया व बैंकिंग जॉब से सम्बद्ध लोग सफलता की प्राप्ति करेंगे। पीला रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें ।

परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र एवं कोचिंग सेंटर
निकट :- सहगल इन्टर कालेज, रामा आश्रम, हनुमत धाम – वार्ड नं-1, गंज बाजार,
नैमिषारण्य धाम, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -भारत
प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
क्या आप अपने बच्चों को ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड, संगीत के साथ श्रीमद् भागवत, गीता, देवी भागवत, राम- कथादि सीखना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र हमारे कोचिंग सेंटर में सम्पर्क करें ।

(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।
विषय निम्न है :-
भृगुसंहिता पर आधारित हस्तलिखित जन्मपत्री बनना,
वास्तु शास्त्र, पूजा- कर्मकाण्ड, श्रीमद् भागवत श्रीमद्भगवद्गीता रामकथा, श्रीमद् देवीभागवत आदि सीखने के लिए संपर्क करें ।।
9369802511, 9453369025,

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular