Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeकोहरामआंदोलनडकरा में सीटू ने सीबीए एक्ट 1957 के संशोधन के खिलाफ विरोध...

डकरा में सीटू ने सीबीए एक्ट 1957 के संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा खलारी । केंद्र सरकार द्वारा सीबीए एक्ट 1957 को बदलकर नया कोल बियरिंग एरियाज एक्युजिशन एंड डेवलपमेंट वील 2021(कोयला धारक क्षेत्र(अर्जन एवं विकास) बील 2021 को लाने की तैयारी के खिलाफ एनसीओईए सीटू ने डकरा में विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के एरिया सचिव शैलेश कुमार कहा किसी बीए एक्ट 1957 था उसके अनुसार कोई भी राज्य सरकार अपने रैयत से जमीन अधिग्रहण कर सिर्फ सरकारी कोयला कम्पनियों को ही दे सकती थी ,लेकिन यह बिल आ जाने के बाद राज्य सरकारें निजी कम्पनियों के लिए भी जमीन अधिग्रहण कर सकेगी । जिससे निजी क्षेत्रों को कोयला खदान आवंटन एवं जमीन संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी। निजी कंपनियां को यह अधिकार मिलने से कोल इंडिया का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा। कोल इंडिया के इस खतरे को देखते हुए सीटू ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शैलेश कुमार,शैलेन्द्र कुमार सिंह,जीके साहू,केएम तिवारी,उदय कुमार सिंह,दिनेश गंझू ,लालजीत गंझू , केदार यादव,कल्लू गंझू , बिनोद सतनामी, जगजीवन सतनामी सहित अन्य मजदूर शामिल थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular