Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीशहर की विधि-व्यवस्था पर हुई बैठक

शहर की विधि-व्यवस्था पर हुई बैठक

रांची जिला में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन से संबंधित अपर जिला दण्डाधिकारी, रांची द्वारा आज आयोजित बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर रांची शहर में सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन के प्रयासों की सराहना करते हुए, इसे लगाने के लिए छोटे व्यापारियों को बाध्य नहीं करने की सलाह दी। चैंबर महासचिव राहुल मारू के सुझाव पर यह आश्वस्त किया गया कि ऐसे व्यापारी जो रात में अपनी दुकानों में बिजली शट डाउन कर देते हैं, उनका कैमरा चलता रहे, इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा टेक्निकल सपोर्ट दिया जायेगा। यह कहा गया कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन का प्रयास जारी है जिसमें सभी व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है। यह हमारे लिए एवं हमारे समाज को सुरक्षित रखने के लिए ही है ऐसे में जो व्यापारी सक्षम हैं, वे अपने प्रतिष्ठान के अंदर एवं प्रतिष्ठान के गेट पर सडकों की तरफ कैमरा अवश्य लगायें तथा केवल सडकों की तरफ लगे कैमरे के फीड का एक्सेस (आईडी, पासवर्ड) प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि किसी दुर्घटना में संलिप्त संदिग्धों की पहचान की जा सके। इस एक्सेस मात्र से ही प्रशासन द्वारा उस क्षेत्र विशेष में घटित घटना का त्वरित उद्भेदन कर लिया जायेगा। इस संदर्भित किसी भी तकनीकी सहायता के लिए व्यापारी सिटी डीएसपी (9431706139) से सहयोग ले सकते हैं।

जिला प्रशासन के आग्रह पर चैंबर महासचिव राहुल मारू ने रांची जिला के सभी बडे व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान एवं प्रतिष्ठान के गेट के बाहर सडकों की तरफ सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन में जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करें। मौके पर ही कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस सिटी डीएसपी को उपलब्ध कराया। बैठक में उपायुक्त, एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर, अनुमण्डल पदाधिकारी, यातायात पुलिस अधीक्षक, जिला नजारत उप समाहर्ता के अलावा चैंबर महासचिव राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य अनिश बुधिया एवं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन के सदस्य उपस्थित थे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular