Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीजल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु स्वच्छता रथ रवाना

जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु स्वच्छता रथ रवाना

गांधी जयंती के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के तत्वावधान में जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु स्वच्छता रथ रवाना किया गया। समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त, रांची श्री विशाल सागर एवं कार्यपालक अभियंता श्री शशि शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ रवाना किया।

शुद्ध पेयजल को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को रवाना किया गया, जिसके माध्यम से जिला के विभिन्न 18 प्रखंडों में भ्रमण कर शुद्ध पेयजल के रखरखाव एवं दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता रथ में फील्ड टेस्ट किट (FTK) रखा गया है, जिसे संबंधित ग्राम के जलसहिया द्वारा फ्लोराइड, नाइट्रेट, आयरन एवं पीएच आदि की जांच कर ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।

4 अक्टूबर तक विशेष अभियान

इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता एवं जिला समन्वयक श्री आशुतोष कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 01 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक कुल 4 दिनों तक जल गुणवत्ता हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन 4 दिनों में जिले के सभी ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। विशेष ग्राम सभा में विभिन्न ग्रामों में राज्य से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे।

इस मौके पर राज्य समन्वयक एसएलडब्ल्यूएम श्री संजय पांडे, जिला समन्वयक श्री संजय कुमार, यूनिसेफ से श्री संतोष कुमार एवं समाहरणालय के कर्मी मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular