Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Homeझारखंडअन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनने पर बधाई , लेकिन...

अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनने पर बधाई , लेकिन संजय सेठ को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना चिंताजनक : सिंह

झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री और नशा मुक्त झारखंड का सूत्रधार निपु सिंह ने कोडरमा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनने पर बधाई दी श्री सिंह ने कहा कि दो दशक के परिश्रम का फल है और उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा देवी से झारखंड राज्य की जनता को बहुत उम्मीदें हैं वह बचपन से ही संघर्षशील और गरीबों का मसीहा थी और आगे भी राज्य के जनता उनसे उम्मीद कर रहा है ।

लेकिन उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि रांची के सांसद श्री संजय सेठ जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना बहुत ही चिंताजनक है उन्होंने कहा कि सांसद के साथ-साथ वह ईमानदार, परिश्रमी, संस्कारी और एक कुशल समाजसेवी हैं मंत्रिमंडल में जगह मिलता तो देश के साथ-साथ हमारे राज्य का चौमुखी विकास होता श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि वैसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में जगह नहीं देना यह केंद्र सरकार का बहुत बड़ी भूल है एक विकास पुरुष को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिला इससे झारखंड के जनता नाराज हैं श्री सिंह ने कहा कि लगभग 35 वर्ष से ईमानदारी पूर्वक भाजपा की सेवा कर रहे हैं और कहा कि अभी भी केंद्र सरकार को संजय सेठ के बारे में कुछ सोचना चाहिए और देश के विकास के लिए उनको कहीं न कहीं जगह देना चाहिए और कहा कि एक विकास पुरुष को मंत्रिमंडल में शामिल करने से देश की विकास होता है श्री सिंह ने हेमंत सरकार को तारीफ करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में हेमंत सरकार बहुत ही सराहनीय काम कर रहे हैं और कहा कि जो राशन कार्ड के लिए कैंप लगाकर काम कर रहे हैं इससे जनता में खुशी की लहर है ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular