Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरआपसी समन्वय के साथ राजस्व वृद्धि पर विशेष रूप से दें ध्यानः-उपायुक्त...

आपसी समन्वय के साथ राजस्व वृद्धि पर विशेष रूप से दें ध्यानः-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री

देवघर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एसपी र्माइंस चितरा कोलियरी द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण व राजस्व वृद्धि के अलावा विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का निदेश दिया। साथ हीं जिला स्तर पर चितरा कोलियरी द्वारा बकाये को जल्द से जल्द भुगतान करने का निदेश महाप्रबंधक एसपी माईंस चितरा कोलियरी को दिया गया।

WhatsApp Image 2021 07 08 at 3.15.21 PM 1

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने चितरा कोलियरी के अन्तर्गत क्षेत्रों में कहाँ-कहाँ खनन का कार्य चल रहा है, भूमि हस्तांतरण में क्या समस्याएं आ रही है, भूमि अधिग्रहण के उपरांत मुआवजा देने की प्रक्रिया इत्यादि पर ई0सी0एल0 के महाप्रबंधक के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं जमीन अधिग्रहण से संबंधित परिवारों को क्या सेवाएं देनी है, मुआवजे की राशि इत्यादि सारे कार्यों को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कर लेंने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ई0सी0एल0 के महाप्रबंधक को निदेशित किया कि जमीन अधिग्रहण हेतु इस बात की जानकारी अवश्य लें कि जमीन किस प्रकार का है, वो गोचर है, रैयती है, सरकारी है। इसमे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका त्वरित समाधन करा ले। साथ हीं फोरेस्ट विभाग के अधीन जमीनों को क्लियरेंस हेतु जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट प्राप्त कर ले। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी जमीन के अलावा फारेस्ट लैंड पर घर बना कर रहे लोगो की सूची को तैयार करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अवैध खनन, ओवरलोड व बिना चालान के वाहनों पर अब तक की गई कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही आपसी समन्वय के साथ आगे भी अवैध खनन को लेकर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही कोलियरी क्षेत्र में वैसी जगहों पर जहाँ खनन का कार्य समाप्त हो गया है, उसे भरकर उन क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य करने के अलावा ऐसे गड्ढों को तालाब के रूप में निर्माण कराए जाने की बात उपायुक्त ने कही, ताकि यहाँ आस-पास के किसानों को सिंचाई में इसका फायदा मिल सके।

बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, एलडीएम आरपीएम सहाय, उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखण्डों के बीटीएम व एटीएम, संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular