Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीजिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक,निजी विद्यालयोें को मान्यता देने पर किया...

जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक,निजी विद्यालयोें को मान्यता देने पर किया गया विचार-विमर्श

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालयों को मान्यता देने को लेेकर आज दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 207 में उपायुक्त रांची सह अध्यक्ष जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मांडर विधायक माननीय श्री बंधु तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक, विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने समिति के सदस्यों के साथ निजी स्कूलों की मान्यता के लिए आये प्रस्तावों पर विस्तार से विचार विमर्श किया। निजी स्कूलों की मान्यता के प्रस्तावों पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक से जांच के संबंध में पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तय मानकों के आधार पर ही स्कूल की मान्यता दी जायेगी। उपायुक्त ने विभिन्न स्कूलों की मान्यता से संबंधित प्रस्तावों की अलग-अलग बिन्दुओं पर भी जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निदेश दिये।

निजी विद्यालयों के मान्यता से संबंधित कई प्रस्तावों में शिक्षकों के टेट उतीर्ण नहीं होेने के संबंध में उपायुक्त ने विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निदेश दिया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular