Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeकोहरामराजनीतिआगामी संगठनात्मक कार्यक्रमो में जनभागीदारी सुनिश्चित कराएं-धर्मपाल सिंह

आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमो में जनभागीदारी सुनिश्चित कराएं-धर्मपाल सिंह

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज प्रदेश कार्यालय में पार्टी द्वारा निर्धारित आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमो की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर,प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, सह प्रमुख पंकज सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, वरिष्ठ नेता सूर्यमणि सिंह,बालमुकुंद सहाय ,युवामोर्चा प्रभारी विनय जायसवाल, पूर्व विधायक जितुचरण राम,महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सीमा सिंह,और मंजूलता दुबे उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से लेकर 6 जुलाई डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस तक पार्टी द्वारा कार्यक्रमो की श्रृंखला खड़ी की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमो में जनभागीदारी बढ़े,अधिक से अधिक स्थानों में निर्धारित कार्यक्रम सम्पन्न हो इसका कार्यक्रम प्रमुख ध्यान रखें।

कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की बड़ी उपलब्धि है।आज भारत की संस्कृति ,परंपरा को विश्व मे पहचान मिली है। उन्होंने कोरोना संकट के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने अपने घरों में ही परिवार के बीच योग दिवस को मनाएं। स्वयं भी योग करें और नई पीढ़ी को भी प्रेरित करें। आज विश्वव्यापी महामारी के बीच योग की सार्थकता सिद्ध हुई है।

इसके साथ ही उन्होंने आगामी 23 जून को पार्टी के प्रेरणा पुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस को बूथ स्तर तक मनाए जाने, 23जून से 6जुलाई तक प्रदेश भर में चलाए जाने वाले पौधरोपण अभियान,प्लास्टिक रहित जलस्रोत अभियान ,6जुलाई को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर सभी जिलों में होने वाली संगोष्ठी,25 जून को आपातकाल दिवस पर निर्धारित कार्यक्रम,27 जून को मन की बात एवम 30 जून को हुल दिवस पर होने वाले कार्यक्रमो के तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
प्रदेश महामंत्री एवम योगदिवस कार्यक्रम के प्रभारी आदित्य साहू ने बताया कि पार्टी प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपने अपने घरों में योग दिवस कार्यक्रम को करेंगे ।प्रदेश के सभी 513 मंडलों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता परिवार के साथ योग करेंगे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular