Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयकेंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ,राँची के...

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ,राँची के हर विधानसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति केन्द्र खोलने का आग्रह

राँची। सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्री बीरेंद्र कुमार से मुलाकात की। राँची लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा पिछले वर्ष सैकड़ों दिव्यांग जनों के बीच 70 लाख रुपए की लागत से बैटरी चालित ट्राई साईकल, रिक्शा, टैबलेट सहित कई अन्य सहायक उपकरणों के वितरण के लिए मंत्रालय का धन्यवाद दिया।

श्री सेठ ने मंत्री को बताया कि इससे दिव्यांग जनों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आया है। इनका जीवन आसान हुआ है। इनकी आत्मनिर्भरता बढ़ी है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को एक आग्रह पत्र भी सौंपा। मंत्री को दिए आग्रह पत्र में कहा कि राँची लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा अन्य कई कार्य किए जा सकते हैं, जिससे हम ऐसे लोगों को और अधिक मदद पहुंचा सकें। उन्होंने मंत्री को सुझाव दिया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा राँची में एक स्थाई कार्यालय खोला जाना चाहिए। जहाँ दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें। इससे उन्हें उनकी जरूरत और समय के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध होंगे।

वही श्री सेठ ने राँची लोकसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र का खोलने की दिशा में निर्देश देने व पहल करने का आग्रह क़ियाम उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अच्छी भूमिका निभा सकता है। इस दृष्टि से आपसे आग्रह है कि राँची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः राँची, हटिया, काँके, सिल्ली, खिजरी, ईचागढ़ के मुख्यालयों में एक-एक नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए, जहाँ लोगों को नशा से मुक्त होने से संबंधित काउंसलिंग व उपचार की व्यवस्था हो। ऐसा करके हम समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ा सकते हैं।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular