Monday, April 29, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीगीता जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गीता जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस्कॉन राँची के द्वारा कांके रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में गीता जयंती के उपलक्ष्य पर गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भगवान कृष्ण के द्वारा गीता में दिए गए उपदेशों को पालन करने करने का संकल्प भक्तों को दिलाया गया।

इस अवसर पर प्रवचन के मुख्य वक्ता आई आई टी कानपुर के प्रोफेसर एच जी लीला पुरूषोत्तम प्रभु ने अपने विचार से भगवत गीता के उपदेशों को अपने जीवन में अनुपालन करने का आग्रह किया।आज के ही दिन पूर्ण पुरषोत्तम भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को यह गीता उपदेस दिया था।हम सभी मनुष्यों को इस परम उपदेस का अपने जीवन में पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजधानी राँची के लोकप्रिय विधायक श्री सी पी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, राज कुमार पोद्दार,अनू पोद्दार,भाजपा नेता चतुर साहू,मुकेश नायक,सुभम चौधरी जी मौजूद थे।

इस अवसर पर भक्तों के लिए विशेष भंडारा का आयोजन किया गया एवं भक्तों को भागवत गीता का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर राँची इस्कॉन के संचालक मदसूदन मुकुंद दास ,राधा रंजन दास, सर्वज्ञ गौरांग दास,समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular