Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडविश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से भारत हुआ मजबूत: दीपक प्रकाश

विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से भारत हुआ मजबूत: दीपक प्रकाश

विश्व की सबसे बड़ी कोविड टीकाकरण अभियान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान ने एक और नया आयाम छुआ। देश की 85% वयस्क आबादी का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है, इसके साथ ही देशभर में अब तक 185 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान ने भारत को नयी मजबूती प्रदान किया है। बुरे दौर में प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में टीका तैयार किया गया। इससे लोगों कि जान बची साथ ही आर्थिक विकास के कार्य भी निरंतर जारी रहा।

वहीं नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने टीकाकरण अभियान के तहत प्रीकॉशन डोज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अब सुरक्षा की एक और नई कवच दिया जा रहा है। 10 अप्रैल से निजी केंद्रों में 18+ आयुवर्ग को कोरोना का प्रीकॉशन डोज़ देने की अनुमति केंद्र सरकार ने दे दी है। 18+ के वो युवा जो 9 महीने पहले अपनी दोनों डोज़ ले चुके हैं,वो यह प्रीकॉशन डोज़ ले सकेंगे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular