Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeकोहरामराजनीतिएचईसी झारखण्ड की शान, इसे बचाने हेतु सभी राजनैतिक दल आगे आये...

एचईसी झारखण्ड की शान, इसे बचाने हेतु सभी राजनैतिक दल आगे आये – जदयू

प्रदेश जदयू प्रवक्ता सागर कुमार ने एचईसी पर गहराए संकट पर कहा कि एचईसी झारखण्ड राज्य की शान है, इसे बचाने हेतु प्रदेश की सभी राजनैतिक पार्टियों को आगे आना चाहिए साथ ही राज्य सरकार को भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का मदर प्लांट है, कई स्टील कारखानो की स्थापना एचईसी के कारण ही संभव हो सकी है।

उन्होंने कहा कि एचईसी में तकरीबन 5000 स्थायी और अस्थायी मजदूर है और लगभग 2 लाख की टाउनशिप है। एचईसी राज्य के आर्थिक विकास में बड़ा भागीदार है। यह एक मात्र ऐसा प्लांट है जहां कि सुई से लेकर हवाई जहाज़ तक के पार्ट्स बनाये जाते है। एचईसी ने इसरो (ISRO) तक के लिए उपकरण बनाया है। उन्होंने कहा कि यदि एचईसी बंद हो जाएगी तो बड़े तबका बेरोजगार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि जदयू इस मामले में केंद्र को पत्र लिख एचईसी को बचाने हेतु अनुरोध करेगा, ताकि इसके रिवाइवल हेतु मंत्रालय “लेटर ऑफ़ कम्फर्ट” बैंक को दे ताकि एचईसी को “बैंक गारंटी” मिल सके और पुनः काम चालू किया जा सके।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular