Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीझारखंड प्रशिक्षित अमीन एसोसिएशन के हुआ गठन, गौरव अग्रवाल बने अध्यक्ष ,अमन...

झारखंड प्रशिक्षित अमीन एसोसिएशन के हुआ गठन, गौरव अग्रवाल बने अध्यक्ष ,अमन तिवारी संयोजक

मोराबादी ऑक्सीजन पार्क स्थित सिद्धु कान्हू के प्रतिमा के सामने covid-19 के गाइड लाइन को मानते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए झारखंड प्रशिक्षित अमीन एसोसिएशन का गठन किया गया। व्हाट्सअप ग्रुप में वर्तमान में लगभग 250 प्रशिक्षित लोग है ।

WhatsApp Image 2021 07 06 at 5.55.29 PM 1

जिसमे सभी प्रमंडल से और लगभग सभी जिले के छात्र है जिन्होंने एक साल का अमानत सर्टिफिकेट का कोर्स किया है तथा वर्तमान में कर रहे है। जिसमे संयोजक अमन तिवारी ,अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ,सचिव भरत पांडेय, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार,उपाध्यक्ष शुभम मन्त्री, सह सचिव वीरेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी राहुल सिन्हा, निर्वाचित किये गए।
निर्वाचित पदाधिकारियो ने सिद्धू कान्हू की प्रतिमा के सामने शपथ लिया की वो अपने कार्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश करेंगे तथा सभी प्रशिक्षित छात्र के साथ मिलकर प्रदेश में भूमि संबंधित जानकारी देने में जरूरत मन्द की मदद करेंगे।

इस एसोसिएशन को बनाने का उद्देश्य झारखण्ड में अमीन की रिक्तियां के संबंध में माननीय सरकार को संज्ञान में देना तथा भूमि विवाद और समस्या को सभी प्रक्षिशित लोगो के साथ मिलकर समाधान करने का है।

इस मौके पर मुख्य रूप से अमन तिवारी, गौरव अग्रवाल,भरत पांडेय शुभम मंत्री,राहुल , वीरेंद्र यादव तथा अन्य लोग उपस्थित थे ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular