Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeझारखंडराज्य में कानून व्यवस्था ठप है - आरपीआई

राज्य में कानून व्यवस्था ठप है – आरपीआई

रांची / रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आम्बेडकर झारखंड प्रदेश के प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता प्रीतम सांड लोहरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ठप हो गया है । आए दिन राज्य में हत्या , बलात्कार , चोरी और डकैती हो रहा है। कल एक अनुसूचित जनजाति वर्ग के नेता को ओरमांझी थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई है । हजारीबाग जिला के दारू गांव में एक बच्ची के संग सामूहिक बलात्कार किया गया । एक आरक्षी के जवान को पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा है ।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आम्बेडकर झारखंड प्रदेश इन घटनाओं का कड़ी निन्दा करती है और हेमंत सोरेन सरकार से आग्रह करती है कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए । अन्यथा , पार्टी आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगी ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular