Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीजिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति की बैठक,उपायुक्त रांची श्री छवि...

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति की बैठक,उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक

रांची जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति की बैठक आज दिनांक 16 सितंबर 2021 को आयोजित की गई। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शासी परिषद की बैठक में पारित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए स्वीकृति दी गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, रांची श्री विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, निदेशक डीआरडीए श्रीमती सीमा सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार, डीएमएफटी/पीएमयू सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में लाइवलीहुड योजनाओं के तहत मशरुम कल्टीवेशन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट (केचअप, सॉस निर्माण, प्रशिक्षण एवं उत्पादन से संबंधित योजना) केज कल्चर, हस्तकला उत्पादों से सम्बंधित प्रशिक्षण तथा उत्पादन, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, प्रशिक्षण, मधुमक्खी पालन, चश्मे की लेन्स बनाने हेतु प्रशिक्षण इत्यादि पर चर्चा कर विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति दी गयी।

फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पुल एवं रोड निर्माण के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए समिति ने स्वीकृति दी। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस, डॉयग्नोस्टिक एक्यूपमेंट्स इंस्टॉल करने की योजना को भी समिति ने स्वीकृति दी।

मधुमक्खी पालन से संबंधित प्रस्ताव पर भी समिति में चर्चा की गई। उपायुक्त ने मधु की ब्रांडिंग करने का निर्देश दिया। समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट क्लास बनाने, विद्यालय की मरम्मति, अन्य कमरों की व्यवस्था कराना, स्मार्ट टैब लैब, इवनिंग क्लास की व्यवस्था की स्वीकृति दी गई।

आपको बताएं कि ख़लारी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर डीएमएफटी अन्तर्गत नियमानुसार योजनाओं का चयन किया गया है। डीएमएफटी की राशि को मूल प्राथमिकता क्षेत्र तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के कार्यों में खर्च किया जा सकता है। डीएमएफटी की 60 प्रतिशत राशि को मूल प्राथमिकता क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, बुजुर्ग एवं दिव्यांग कल्याण और पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण की योजनाओं हेतु खर्च करने का प्रावधान है।

डीएमएफटी की शेष 40 प्रतिशत राशि से अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई, ऊर्जा और वाटरशेड डेवलपमेंट और पर्यावरण गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु कार्य कराया जा सकता है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular