Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंड155 सुरक्षाकर्मियों के मामले पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया संज्ञान, मंगलवार...

155 सुरक्षाकर्मियों के मामले पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया संज्ञान, मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक कर करेंगे इसका फैसला

2018 में हटाये गए 155 सुरक्षाकर्मियों के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज सकारात्मक पहल करते हुए उन्हें मंगलवार 6 जुलाई को बैठक के लिए अपने एनएचएम कार्यालय में बुलाया हैं।

ज्ञात हो कि पिछले भाजपा सरकार के शासन काल में इन सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था जिसे बाद में हटा दिया गया था इसको लेकर ये सुरक्षाकर्मी आंदोलनरत थे।

आज इन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई थी, मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज उनके साथ जमीन पर बैठकर वार्ता की और उनके बातों को ध्यानपूर्वक सुना।

फिर उन्होंने उनलोगों को मंगलवार 6 जुलाई को वार्ता के लिए बुलाया, मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें बताया कि इस उच्चस्तरीय बैठक में अवर मुख्य सचिव श्री अरुण सिंह, एनएचएम के निदेशक डॉ रविशंकर शुक्ला, आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रबंधन के लोग, 155 आउटसोर्सिंग सुरक्षाकर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री स्वयं वार्ता करेंगे और उनके समस्याओं का समाधान करेंगे।

WhatsApp Image 2021 06 30 at 3.34.22 PM

मंत्री ने जमीन पर बैठ वार्ता की, सुरक्षाकर्मियों ने कहा नही देखा ऐसा मंत्री, बन्ना गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाए

जब स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को पता चला कि ये लोग आवास पर आंदोलनरत हैं तो उन्होंने अपने मीटिंग को स्थगित करते हुए वार्ता के लिए पहुंचे और गाड़ी से उतर कर जमीन पर बैठ गए और उनसे बात करने लगे।

अपने बीच जमीन पर बैठे हुए मंत्री को देख सुरक्षाकर्मी भी भावुक हो गए और कहने लगे ऐसा मंत्री झारखंड में कभी नही देखा जो जमीन में बैठकर हमसे बात कर रहा है।सुरक्षाकर्मियों ने वार्ता के आश्वासन के बाद बन्ना गुप्ता जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular