Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडमंत्री बन्ना गुप्ता का मिशन एमजीएम कायाकल्प शुरू, जल्द दिखने लगेगी ट्रांस्फोर्मेटिंग...

मंत्री बन्ना गुप्ता का मिशन एमजीएम कायाकल्प शुरू, जल्द दिखने लगेगी ट्रांस्फोर्मेटिंग एमजीएम की झलक

एमजीएम में बदलाव के संकल्प के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मिशन कायाकल्प अभियान की शुरुआत कर दी हैं, उन्होंने बताया है कि 15 दिनों में शुरुआती बदलाव नजर आने लगेंगे।दौरे के बाद उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष के साथ बैठक कर एमजीएम में बदलाव के लिए उनसे सुझाव मांगा और जो भी कठिनाई महसूस हो रही हैं उनको सीधे तौर पर उन्हें देने का निर्देश दिया।

मंत्री बन्ना गुप्ता का मिशन एमजीएम कायाकल्प शुरू, जल्द दिखने लगेगी ट्रांस्फोर्मेटिंग एमजीएम की झलक

डीसी और अधिकारियों के साथ किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश

मंत्री बन्ना गुप्ता आज शाम करीब 4.45 में एमजीएम पहुंचे और सीधे इमरजेंसी में मरीजों से मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ डीसी सुरज कुमार, एसएसपी जमशेदपुर, एसडीओ जमशेदपुर, एमजीएम सुपरिटेंडेंट,जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।मंत्री बन्ना गुप्ता करीब ढाई घंटे एमजीएम में रहे इस दौरान प्रत्येक क्षेत्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश डीसी और कैप्टन मिश्रा को दिया।

कण्डम हुए भवन होंगे ध्वस्त, बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, इमरजेंसी और ओपीडी वार्ड

मंत्री बन्ना गुप्ता ने दौरे के दौरान बताया कि सभी कण्डम हो चुके भवन की जगह आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ सुसज्जित भवन बनेंगे जिन्हें सभी तरह के सुविधाओं से लैस किया जाएगा।उन्होंने बताया कि तीन नए भवन बनने का प्रस्ताव हैं जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी और प्रशासनिक भवन की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से की जाएगी।साथ ही सभी भवनों को एक दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा ताकि मरीजों और चिकित्सकों को आने जाने में कोई असुविधा न हो सके।

जल्द ही सीएम, मंत्री और अवर मुख्य सचिव स्तर पर होगी समीक्षा बैठक

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि एमजीएम का कायाकल्प हो ये मेरा सपना है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का संकल्प हैं, इसके लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही हैं जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक होगी जिसमें एमजीएम के बदलाव पर समीक्षा होगी।

ये सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी एमजीएम में

1)एमजीएम में सिटी स्कैन मशीन और एमआरआई मशीन लगेगा

2)भविष्य में 1500 बेड की कार्ययोजना तैयार करने पर विचार

3)100 बेड का अस्थायी आईसीयू बेड यूनिट का शुभारंभ

4)ओपीडी सिस्टम को डिजिटल कर ई अस्पताल लागू करने का प्रस्ताव

5)एमजीएम में खाली पड़े सेड को हटाकर बाथरूम का निर्माण

6)डिश वाशिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

7)एमजीएम में अवस्थित ऑक्सीजन प्लांट की वर्तमान क्षमता 13KL से बढ़ाकर 20KL करने का निर्देश

8)अस्पताल में सफाई पर फोकस करने का निर्देश

9)मैनपावर की कमी दूर करने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से मैनपावर लेने का निर्देश

10)एमजीएम में अवस्थित सभी सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश

11)एमजीएम के चारों ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाउंड्री वाल करने का निर्देश

12)मरीजों की सुविधाओं के लिए टिकट काउंटर और वेटिंग रूम बनाने का निर्देश

13)चिकित्सकों के लिए अलग से चैंबर बनाने का निर्देश

14)बर्न यूनिट, आईसीयू और सीसीयू को बेहतर बनाने का निर्देश

15)चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए अनुबंधित और विभागीय स्तर पर नियुक्ति का निर्देश

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular