Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीसाबरमती आश्रम कि तर्ज में जल्द विकसित होगा-छोटानागपुर ग्रामोद्योग संस्थान का तिरिल...

साबरमती आश्रम कि तर्ज में जल्द विकसित होगा-छोटानागपुर ग्रामोद्योग संस्थान का तिरिल आश्रम

भारत के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन। दिनाँक 13 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन कि ओर से छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान तिरिल आश्रम धुर्वा राँची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर आज़ादी कि 75 वी वर्षगाँठ के मौके पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव केवल एक सरकारी कार्यक्रम बनकर नहीं रहना चाहिए बल्कि इसे जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

इसी को ध्यान में देखते हुए सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन कि ओर से छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान तिरिल आश्रम में आजादी के अमृत महोत्सव पर गाँधी दर्शन कार्यक्रम 2021 के तहत संगोष्ठी सह राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर इस संगोष्ठी एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता आदरणीय श्री बाबू लाल मरांडी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य वक्ता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 1947 को हमे ब्रिटिश शाशन के 200 सालों के राज से आज़ादी मिली थी।ये दिन फ्रीडम फाइटर्स के त्याग ,तपसया और बलिदान की याद दिलाता है। ये केवल एक दिन का त्योहार नहीं है ।हमें स्वन्त्रता को हमेसा दिलों में रखते हुए भारत देश के स्वन्त्रता में सभी बलिदान देने वाले क्रांतिकारी वीर योद्धाओं को हमेसा याद करने की जरूरत है।

इस अवसर पर छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान के संग्रक्षक श्री अभय कुमार चौधरी,मंत्री भावना देवी,गांधी दर्शन कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, स्नेह फाउंडेशन के राजीव रंजन, आई सी ए इंस्टीट्यूट के निदेशक सह भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय, भाजपा नेता संजय जायसवाल ,अनुज वर्मा,धीरज अग्रवाल ,अनीस एवं सौरभ ने अपने अपने अपने विचार रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों एवं विचार पर चलने कि शपथ लिया।साथ ही साथ सभी ने खादी के वस्त्रों को पहनने का भी आग्रह किया गया।

इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं कठिन बुनकरों ने महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।साथ ही साथ छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान तिरिल के सभी कतींन बुनकरों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी ने पूरे आश्रम का अवलोकन कर सभी बुनकरों से मिलकर इस तिरिल आश्रम के विकास हेतु आश्वाशन भी दिया। यह जानकारी अमन ने दी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular