Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीनामकुम, रातू के प्रभारी बीएसओ और एमओ रांची का वेतन दोबारा स्थगित,शत...

नामकुम, रातू के प्रभारी बीएसओ और एमओ रांची का वेतन दोबारा स्थगित,शत प्रतिशत अनाज वितरण सुनिश्चित करें- उपायुक्त

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 18 फरवरी 2022 को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची श्री अल्बर्ट बिलुंग, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी अनुभाजन क्षेत्र रांची उपस्थित थे।

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण, ग्रीन कार्ड आदि के समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई।

नामकुम, रातू के प्रभारी बीएसओ और एमओ रांची का वेतन दोबारा स्थगित

बैठक के दौरान उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई। जनवरी माह में खाद्यान्न की वितरण की समीक्षा करते हुए पाया गया कि नामकुम, रातू और रांची अनुभजान क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण संतोषजनक नहीं है। इस पर उपायुक्त ने नामकुम एवं रातू के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और रांची अनुभाजन क्षेत्र के पणन पदाधिकारी का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया। आपको बताएं कि इससे पहले भी खाद्यान्न वितरण संतोषजनक नहीं रहने पर इनका वेतन स्थगित किया जा चुका है।

शत प्रतिशत अनाज वितरण सुनिश्चित करें- उपायुक्त

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनवरी एवं फरवरी महीने के खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि फरवरी महीने के खाद्यान्न का वितरण हर हाल में फरवरी में ही करना सुनिश्चित करें। एनएफएसए अंतर्गत रातू, नगड़ी मांडर एवं बुंडू प्रखंड में फरवरी माह का खाद्यान्न वितरण कम रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी को जल्द से जल्द 100 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

नन टर्न अप राशन कार्ड की होगी डोर टू डोर जांच

बैठक के दौरान नन टर्न अप कार्ड की भी समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गयी। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्ड से पिछले 6 महीने से उठाव नहीं किया जा रहा है। उसकी डोर टू जांच करें और लोकल अथॉरिटी से अनुशंसा कराने के बाद विभागीय आदेश के आलोक में कार्ड को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने ग्रीन राशन कार्ड की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैकेंसी के अनुसार ग्रीन राशन कार्ड बनायें। इसके अलावा सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular