Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीजय आदिवासी केंद्रीय परिषद के तत्वाधान में हूल दिवस के अवसर पर...

जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के तत्वाधान में हूल दिवस के अवसर पर सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के तत्वाधान में हूल दिवस के अवसर पर जय आदिवासी केंद्रीय परिषद ने झारखंड की राजधानी रांची के सिद्धू कान्हु उद्यान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें याद किया।

सर्वप्रथम हलधर चंदन पाहन ने परंपराओं के नियमानुसार वीर शहीद पूर्वजों को दीप प्रज्वलित कर वीर तिलक लगाया और उन्हें जल अर्पित कर उनकी पूजा आराधना की और उनका आभार प्रकट किया। इस बीच खिजरी विधायक राजेश कच्छप कार्यक्रम में शामिल हुए तत्पश्चात उन्होंने प्रेस के माध्यम से कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के जननायक सिद्धू कान्हु चांद भैरव फूलों झानों के त्याग और बलिदान के फल स्वरुप यह स्वतंत्रता मिली है और जिनकी आंदोलन के बदौलत इस इस राज्य की परिकल्पना सार्थक हुई। ऐसे में तमाम राज्य वासियों को हूल दिवस पर तमाम स्वतंत्र सेनानियों को याद करना चाहिए ।

परिषद की ओर से प्रदेश प्रवक्ता हलधर चंदन पाहन एवं महिला नेत्री निरंजना हैरेंज टोप्पो ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस देश की माटी को लूटने से बचाने के लिए सिद्धू कान्हु सहित हजारों लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी परंतु यह इस राज्य की त्रासदी है कि अंग्रेजों के चले जाने के बावजूद राज्य में आज भी जल जंगल जमीन की लूट धड़ल्ले से जारी है। श्री पाहन एवं श्रीमती टोप्पो ने राज्य सरकार को राज्य में हो रहे जमीन की लूटपाट और सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर धोखाधड़ी पर पूर्ण अंकुश लगाने और सीएनटी एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने के साथ ही सिद्धू कान्हु के वंशजों को राजकीय सम्मान के साथ तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से निरंजना हेरेंज टोप्पो हलधर चंदन पाहन मुन्ना टोप्पो अजय टोप्पो गोविन्द टोप्पो उर्मिला भगत अरविंद उरांव सुनील मुंडा उमेश मुंडा सुनीता मुंडा विमल उरांव सिमोन उरांव प्रतीत उरांव गोपाल उरांव दीप्त राज वेदिया सहित कई अन्य उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular