Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeझारखंडमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर ई-मेल के जरिए अपशब्द कहे...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर ई-मेल के जरिए अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है,FIR हुई दर्ज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर ई-मेल भेजकर धमकी दी गई है। सेक्रेटरी टू सीएम के ई-मेल पर यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। धमकी के साथ-साथ गाली गलौज भी किया गया है। यह चौथी बार है जब मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से धमकी भेजा गया है।

पूर्व के तीन ई-मेल से संबंधित आईपी एड्रेस का तो पुलिस पता नहीं लगा सकी, लेकिन इस चौथे ई-मेल आईडी के आईपी एड्रेस का पता चल चुका है। चौथे ई-मेल का आईपी एड्रेस कर्नाटक का मिला है। आईपी एड्रेस के अनुसार आरोपित विक्रम गोधराई है। उसका पता ए क्रॉस बीईएमएल, ले आउट, राजा राजेश्वरी नगर बंगलुरू कर्नाटक मिला है। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

रांची के गोंदा थाने में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें धारा 385 व 387 भादवी तथा आईटी एक्ट लगाया गया है। इस प्राथमिकी में आरोपित विक्रम गोधराई मुनेश्वर को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। गोंदा थाने में पदस्थापित दारोगा दीपक कुमार इस केस के शिकायतकर्ता हैं।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular