Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीसड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में बरसात का पानी जमने से हादसे के...

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में बरसात का पानी जमने से हादसे के शिकार हो रहे राहगीर

खलारी प्रखंड अंतर्गत चूरी पूर्वी पंचायत की कालोनी की सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है। इस सड़क की जर्जर अवस्था से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।सडक में बड़े बड़े खड्डे बन गए है जिससे बड़े छोटे पत्थर दिखाई देने लगे है। इन खड्डो में आते जाते वाहन और लोग फंस कर गिरते है और दुर्घटना होती है l

WhatsApp Image 2021 06 30 at 1.20.00 PM

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत हो जाने से उनलोगों को सुविधा होगी। अब बरसात के समय में जर्जर सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है । अतिक्रमण के कारण सड़क सकरी हो गई है। दो वाहनों के आमने सामने आ जाने पर निकलने में परेशानी होती है। भारी वाहन के आवागमन से सड़क जर्जर हो गई है । मरम्मत हो जाने से लोगों की परेशानी दूर होगी। पर किसी का ध्यान इन जर्जर सड़कों पर नहीं जाती है l सुदेश कुमार ने पूरे कॉलोनी का प्रतिनिधित्व करते हुए सड़क को बनाने की मांग की है और कहा है कि पूरे मानसून आने से पहले इनकी मरम्मत की जाए ताकि बारिश में सड़कों पर पानी का जमाओ से बचा जा सके और तत्काल सड़क का मरम्मत कार्य किया जाए l

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular