Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीपेफी रांची झारखंड चैप्टर एवं आरंभ एक पहल प्रगति की ओर एनजीओ...

पेफी रांची झारखंड चैप्टर एवं आरंभ एक पहल प्रगति की ओर एनजीओ द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित

पेफी फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया जो खेल मंत्रालय भारत सरकार का नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन है जिसमें पेफी रांची झारखंड चैप्टर एवं आरंभ एक पहल प्रगति की ओर एनजीओ द्वारा पेफी रांची चैप्टर ओपन फिटनेस कंपटीशन में रांची के डीएवी नंदराज स्कूल बरियातू के छात्र छात्राओं ने इस कंपटीशन में अपना प्रदर्शन दिखाया और अपना स्थान बनाया इस स्कूल के छात्र ने अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया और विवेक थापा जो इस स्कूल के 12वीं कक्षा में हैं और इस कंपटीशन के दौरान द्वितीय स्थान पर विजेता रहे

पेफी रांची झारखंड चैप्टर एवं आरंभ एक पहल प्रगति की ओर एनजीओ द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित

साथी ही साथ स्कूल की छात्रा रुद्राणी भारद्वाज चौथी क्लास की छात्रा आज के दिन डीएवी नंदराज स्कूल में झारखंड राज्य की अध्यक्ष सुश्री रेनू कुमारी जी ने अपने उपस्थिति में इन दोनों बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्कूल में जाकर सर्टिफिकेट एवं प्राइज देकर उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही साथ झारखंड राज्य के मुख्य ऑफिस पदाधिकारी श्री कुमार गौरव जी ने भी अपनी उपस्थिति देकर मनोबल बढ़ाएं मौके पर स्कूल की प्रधानाअध्यापिका श्रीमती शैलेंद्र कौर ने भी अपने दोनों छात्र और छात्राओं को शाबाशी देते हुए प्रेरणा जताई और अपने स्कूल की फिजिकल एजुकेशन टीचर को पेफी के प्लेटफार्म पर अपने स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन करने की इच्छा जताई मौके पे उपस्थित स्कूल के टीचर श्री रोहित कुमार सुश्री पूर्णिमा कुमारी एवं श्री शशिकांत जी को पेफी मे कार्य करने की अनुमति दी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular