Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडलातेहारलातेहार जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लातेहार जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लातेहार जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में ईंट भट्ठा मालिकों और ठेकेदारों ने रंगदारी वसूलने वाले उग्रवादी संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा का सफाया कर दिया है। SP अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल से संगठन के सुप्रीमो समेत 7 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

SP ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि शंकर राम उर्फ सौरभ के द्वारा झारखंड क्रांति मोर्चा नामक संगठन बनाकर लातेहार जिले में पिछले एक महीने से ठेकेदारों, व्यापारियों एवं ईंट भट्टा मालिकों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। रंगदारी की मांग की जा रही थी। पुलिस इस पर नजर बनाए हुए थी। आखिरकार यह पूरा संगठन एक साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि 13 दिसंबर को झारखंड क्रांति मोर्चा के कुछ उग्रवादी लातेहार में अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए ने वाले हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया।

टीम ने पतकी जंगल के पास से मोटरसाइकिल सवार पर एक महिला सहित दो वर्दीधारी उग्रवादियों को लोडेड कट्टा, जिंदा गोली नक्सली पर्चा, मोबाइल फोन के साथ पकड़ा। उनकी पहचान शंकर राम उर्फ सौरभ एवं जरीना खातून उर्फ हसीना खातून उर्फ हसीना के रूप में की गई। पकड़े गए उग्रवादियों की निशानदेही पर मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम कोपे से इस संगठन के अन्य पांच उग्रवादी उपेंद्र राम उर्फ ओम प्रकाश, विकास कुमार उर्फ मोनू कुमार, प्रदीप पाल, अमित कुमार एवं समीर लकड़ा को भी लोडेड कट्टा व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular