Ranchi : रांची पुलिस ने रांची हिंसा से जुड़े कांड संख्या 22/2022 में कोर्ट के समक्ष अंतिम प्रपत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस ने अपने अंतिम प्रपत्र में साक्ष्य की कमी बतायी है. इस केस के अनुसंधानकर्ता (IO) ने प्राथमिकी को सत्य बताया है. लेकिन उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि आरोपियों के खिलाफ फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिला है. अगर भविष्य में कोई सुराग मिलेगा तो इस केस की जांच दोबारा शुरू की जायेगी. इस पूरी बात की जानकारी केस के सूचक (केस करने वाले) को भी दे दी गयी है. बता दें कि रांची हिंसा मामला डेली मार्केट थाना का है. हिंसा के बाद डेली मार्केट थाना में कांड संख्या 22/2022 दर्ज किया गया था. इस केस में सैकड़ों लोग अभियुक्त बनाये गये थे.
More Stories
टैक्स फेल और ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान,15 वाहनों से वसूला गया 255650 रुपये का जुर्माना
जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव 2023 के ब्रोशर एवं पोस्टर का विमोचन किया
कोकर दुर्गा पूजा कमिटी का हुआ गठन,अध्यक्ष चंचल चटर्जी और राजू राम बने संयोजक