Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा होटल केन में आयोजित...

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा होटल केन में आयोजित की गई विचार गोष्ठी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता आज मेन रोड स्थित होटल केन, रांची में अल्पसंख्य समुदाय की समस्याएं और उनका समाधान के विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में बतैार मुख्य अतिथि के रूप से झारखंड सरकार के मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम उपस्थित हुए। विचार गोष्ठी में रांची, जमशेदपुर, बोकारो, लोहरदगा और रांची के आसपास के कई पंचायत, अंजुमन, सोसायटी के प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए और अपनी अपनी बातों को रखे।

विचार गोष्ठी में विचारो उपरांत सर्वसमति से निर्णय लिया कि मॉब लिंचिंग मामले पर झारखंड सरकार को सख्त से सख्त कानून जल्द बनाना चाहिए, जिससे यहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। अल्पसंख्यकों में जो खौफ पिछले सरकार में पैदा हुई थी, वह खत्म हो सके और फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर मॉब लिंचिंग के दोषियों को सजा मिले। मॉब लिंचिंग में मारे गए परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा मिले। अल्पसंख्यक से जुड़े जितना भी बोर्ड निगम है, झारखंड सरकार उस का गठन जल्द से जल्द करें। उर्दू टीचर की बहाली हो।

विचार गोष्ठी में सभी बातों को सुनने के उपरांत मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री से बात करके जल्द ही मॉब लिंचिंग पर सरकार कानून लाएंे। उन्होंने राज्य में अल्पसंख्यकों से जुडे जितने भी बोर्ड निगम है, उसका गठन जल्द हो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उताकर अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाए।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने विचार गोष्ठी आये हुए सभी अतिथियों, बुव्द्धिजीवियों को स्वागत करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार हर दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इस तर्ज पर अल्पसंख्यकों के हित में जैसे जिला स्तर पर अल्पसंख्यकों के लिए आवासीय मॉडर्न स्कूल का निर्माण हो, जिससे राज्य के अल्पसंख्यक बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, वहीं उच्च एजुकेशन के बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाए। उर्दू स्कूलों में आरक्षित सीटों (एससी, एसटी) का सामान्य वर्ग से भरा जाए। टेन प्लस टू में उर्दू शिक्षकों की बहाली हो।

गोष्ठी का संचालन औरंगजेब खान ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अख्तर अली ने किया।

विचार गोष्ठी में को एस अली, ज़ेबा तरन्नुम, अख्तर अंसारी, समीउल्लाह खान, रमज़ान कुरैशी, मो अकबर, सोहैल अख्तर, मस्तक़ीम आलम, फजलुल क़ादिर, डॉ मुजफ्फर हुसैन, गुलरेज अंसारी, नदीम खान, मंज़र इमाम, अलीमुद्दीन खान, मो हसनैन आदि ने सम्बोधित किया।

मौके पर सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान, सैयद नेहाल अहमद,मो हसनैन, मंजर इमाम, शमीम अली, नेहाल अहमद, अशद जिया, लतिफ आमल, रमजान कुरैशी, सुहैल अख्तर, तारिक अनवर, प्रदेश प्रवक्ता गुलाम रब्बानी, अख्तर हुसैन, अशफाक आलम, मेहमुद अली, सगिर अंसारी, नसीम अख्तर, गुलरेज अख्तर, अब्बेदुल्लाह हक, सेंकी खान, रमजान अंसारी, एनुल हक, आदि उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular