Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीजैक के दसवीं और बाहरवी के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को न्याय...

जैक के दसवीं और बाहरवी के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को न्याय मिले- आजसू

दसवीं और बारहवीं के असंतुष्ट छात्रों ने आजसू के युवा छात्र नेता दीपक दुबे के नेतृत्व में जैक काउंसिल के मेन गेट पर तालाबंदी किया गया।
विदित हो कि हाल में ही जारी हुए 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में हजारों की संख्या में फेल कर दिया गया है।

इसको लेकर छात्र छात्राओं में अंसतोष व्याप्त है। आज आजसू के नेतृत्व में असंतुष्ट छात्र छात्राओं ने आज एकेडमिक काउंसिल (जैक) का कार्यालय का घेराव । बोर्ड पर छात्राओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी कठिन परिश्रम के बाद भी नंबर बहुत ही कम आए है। परंतु जो छात्र बेवजह टाइम पास करते रहें उनका नंबर अच्छा आया है।

इन सभी समस्याओं को लेकर आजसू छात्र संघ के, सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दीपक दुबे के नेतृत्व में छात्रों ने जैक सचिव महिप कुमार सिंह से मुलाकात की तथा सचिव महोदय ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि 10 से 15 दिनों के अंदर इन सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। मौके पर शुभम राठौड़, ऋषि राज, आयुष तिवारी, शक्ति ठाकुर के साथ सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular