Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeजनता की आवाजनौकरी रोजगार की मांग को लेकर चुरी क्लब में प्रभावित प्रतिरोध मंच...

नौकरी रोजगार की मांग को लेकर चुरी क्लब में प्रभावित प्रतिरोध मंच ने किया बैठक

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी डकरा। विस्थापितों की नौकरी, रोजगार एवं अन्य समस्याओं की मांग को लेकर चुरी क्लब में प्रभावित प्रतिरोध मंच के बैनर तले बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता नागेश्वर महतो एवं संचालन सुनील सिंह ने किया। बैठक में विस्थापित प्रभावित लोगों के हक अधिकार को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सीसीएल प्रबंधन से चुरी परियोजना में धरना में बैठे रैयतों को नौकरी देने, डंप खोल कर स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने, जॉय माइनिंग और बीकेबी निजी कंपनीयो में विस्थापित प्रभावित गांव के बेरोजगार युवकों को भागीदारी सुनिश्चित करने के अलावे बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा आदि बुनियादी सुविधा देने पर विशेष चर्चा किया गया।

मंच की ओर से सीसीएल प्रबंधन को सात दिन का समय देकर इन मांगों को जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ निर्णय लिया कि समय सीमा के भीतर प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो एरिया के उत्पादन और डिस्पेच अनिश्चित काल बंद कर दिया जाएगा। बैठक में विस्थापित नेता बिगन भोक्ता, ताज अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, नागेश्वर महतो, दीपक महतो, राजा खान, इंटेक्स मद्रासी, अशोक महतो, राजेश महतो, सुरेश महतो, मनोज महतो, सुभाष गंझू सहित राय, बामने, चुरी पूर्वी के मुखिया के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular