Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीमोर्निग वाकर एसोसिएशन के द्वारा मोराबादी स्थिति चिल्ड्रन पार्क बंद रहने की...

मोर्निग वाकर एसोसिएशन के द्वारा मोराबादी स्थिति चिल्ड्रन पार्क बंद रहने की शिकायत उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय से की गई

आज मोर्निग वाकर एसोसिएशन के द्वारा मोराबादी स्थिति चिल्ड्रन पार्क बंद रहने की शिकायत श्री संजीव विजयवर्गीय उपमहापौर रांची से की गई।

शिकायत को संज्ञान में लेते हुए श्री संजीव विजयवर्गीय उपमहापौर रांची मोराबादी स्थित चिल्ड्रन पार्क पहुंचे एवं पार्क को बंद पाया जिस पर निगम के संबंधित बाजार शाखा के अधिकारी एवं चिल्ड्रन पार्क लिए हुए संवेदक को स्थल पर बुलाया एवं पार्क बंद का कारण पूछा जिस पर संवेदक द्वारा बताया गया कि पिछले 2 दिनों से साफ सफाई एवं पार्क के सूखे पेड़ों की कटाई का काम पार्क के अंदर चल रहा है जिसके कारण पार्क को नहीं खोला गया है।

कुछ दिन का काम और बाकी है उसके बाद पाक खोल दिया जाएगा इस पर उपमहापौर रांची ने संबंधित संवेदक को निर्देश दिया है कि सुबह 9:00 बजे तक मॉर्निंग वॉकर्स के लिए पार्क खोला जाए एवं 9:00 बजे के बाद पेड़ों की कटाई एवं साफ सफाई का काम किया जाए इसके बाद पूरे पार्क के निरीक्षण के दौरान संकल्प शुक्ला पार्क के पास बाउंड्री वाल गिरा पाया गया बाजार शाखा के संबंधित अधिकारी को उप महापौर के द्वारा निर्देश दिया गया कि तत्काल अभियंत्रण शाखा से समन्वय बनाकर पाक का बॉन्ड्री वालों का निर्माण कराया जाए एवं पूर्व में जिस संवेदक द्वारा पाक का पुंडरी वालों का निर्माण किया गया था उसके सुरक्षित राशि से इस राशि को काटा जाए।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular